असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम खरीदने के लिए उपलब्ध, इसमें हैं दो रियर कैमरे

असूस ने इसी साल फरवरी में एक यूज़र के सवाल के जवाब में कहा था कि कंपनी अपने असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड करेगी और इसी वज़ह से देरी के चलते फोन को 2017 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने यू-टर्न लेते हुए ऐलान किया कि अब अमेरिका में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड नहीं किए जाएंगे।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 मई 2017 12:48 IST
ख़ास बातें
  • असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम अमेरिका में 329 डॉलर में उपलब्ध करा दिया गया है
  • इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • 5000 एमएएच की बैटरी भी फोन के ख़ास फ़ीचर में से एक है
असूस ने इसी साल फरवरी में एक यूज़र के सवाल के जवाब में कहा था कि कंपनी अपने असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड करेगी और इसी वज़ह से देरी के चलते फोन को 2017 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने यू-टर्न लेते हुए ऐलान किया कि अब अमेरिका में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड नहीं किए जाएंगे। अब, असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन को आखिरकार अमेरिका में 329 डॉलर (करीब 21,300 रुपये) कीमत में उपलब्ध करा दिया गया है और इसे ऑनलाइन रिटेलर से खरीदा जा सकता है।

इससे पहले, अमेरिका में इस स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) होने की उम्मीद थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि स्पेसिफिकेशन अपग्रेड ना करने के फैसले के चलते कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन की लॉन्च कीमत कम कर दी है। गौर करने वाली बात है कि, कंपनी ने 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेरिका में जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को पिछले साल लॉन्च किया था।

बात करें असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम के सबसे ख़ास फ़ीचर की तो, इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ) और दूसरे 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे (2.3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा सेटअप में 25एमएम वाइड-एंगल मुख्य लेंस भी दिया गया है। आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में एक 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स214 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और एक स्क्रीन फ्लैश फ़ीचर के साथ आता है।

इस फोन को कंपनी सबसे 'पतला और हल्का' स्मार्टफोन बता रही है। 5000 एमएएच की बैटरी भी फोन के ख़ास फ़ीचर में से एक है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 मिलीमीटर है जबकि वज़न 170 ग्राम है। पिछले ज़ेनफोन ज़ूम वेरिएंट की तरह ही ज़ेनफोन 3 ज़ूम भी एक पावर बैंक की तरह काम कर सकता है और इससे दूसरे स्मार्टफोन चार्ज किए जा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कवर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625

फ्रंट कैमरा

13-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Appliances Monsoon Days Sale: वॉशिंग मशीन से लेकर वाटर प्यूरीफायर तक, कम से कम 40% डिस्काउंट
  2. इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google के अगले महीने Pixel इवेंट में लॉन्च हो सकती है Pixel 10 सीरीज
  2. Realme 15 5G में होगा MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट, 6.8 इंच डिस्प्ले
  3. आपके मोबाइल से कहां जा रहा है प्राइवेट डेटा? इन 3 पॉपुलर चाइनीज ऐप्स पर उठे गंभीर सवाल
  4. Dylect ने भारत में लॉन्च की Sony STARVIS 2 सेंसर, ADAS सिस्टम वाली स्मार्ट डैशकैम सीरीज, जानें कीमत
  5. इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..
  6. Apple की iPhone 17 सीरीज के लीक हुए कलर ऑप्शंस, 6 कलर्स में पेश हो सकता है बेस मॉडल
  7. iPhone 17 सीरीज में इस बार Air वेरिएंट की भी एंट्री संभव! लॉन्च डेट से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ
  8. माता-पिता हो जाएं सावधान, वरना बच्चों का Aadhaar Card हो जाएगा बंद, तुरंत कर लें ये काम
  9. Vivo Y400 5G के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस और कलर्स ऑप्शंस
  10. Amazon Appliances Monsoon Days Sale: वॉशिंग मशीन से लेकर वाटर प्यूरीफायर तक, कम से कम 40% डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.