Asus 6Z, Asus 5Z, Asus Max Pro M1: असूस ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर से असूस 6ज़ेड के सभी वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की अस्थायी रूप से कटौती की गई है। इसके अलावा Flipkart पर Asus ZenFone Max Pro M1 और Asus ZenFone Max M2 की कीमत में भी कटौती की गई है, बता दें कि हैंडसेट 9 अक्टूबर तक ही कम कीमत में बेचे जाएंगे । ग्राहकों को Asus स्मार्टफोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई और बैंकिंग डिस्काउंट भी मिलेंगे।
फ्लैगशिप
असूस 6ज़ेड के सभी वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की अस्थायी रूप से कटौती की गई है और 9 अक्टूबर तक यह फ्लिपकार्ट पर कम कीमत पर बेचा जाएगा। कीमत में कटौती के बाद Asus 6Z का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 27,999 रुपये और फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये में फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कीमत में कटौती के अलावा ग्राहकों के लिए 3 महीने और 6 महीने ( बजाज फिनसर्व क्रेडिट और डेबिट कार्ड) की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है। सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का सुनिश्चित बैंकिंग डिस्काउंट मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बिना ब्याज वाली ईएमआई और सिटी बैंक कार्ड पर बैंकिंग डिस्काउंट असूस 5ज़ेड, ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 और ज़ेनफोन मैक्स एम2 के लिए भी उपलब्ध है।
Flipkart पर असूस 5ज़ेड की कीमत में भी 7,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
Asus 5Z का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कटौती के बाद अब 16,999 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध है। असूस 5ज़ेड के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी फिलहाल 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Asus Max Pro M1 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 7,499 रुपये, 8,499 रुपये और 11,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, दूसरी ओर
Asus Max M2 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 8499 रुपये में बेचा जा रहा है।