Amazon Great Indian Festival Sale 2024: प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हुई अमेजन सेल, जानें सभी डील्स और ऑफर्स

Apple का iPhone 13 अपनी 59,900 रुपये की कीमत के बजाय अब ग्रेट इंडियन सेल में 41,180 रुपये में उपलब्ध है।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 26 सितंबर 2024 00:00 IST
ख़ास बातें
  • Apple का iPhone 13 सेल में 41,180 रुपये में उपलब्ध है
  • Honor 200 5G 34,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • Samsung Galaxy S23 Ultra 5G वर्तमान में 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है

Photo Credit: Amazon

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल आज से प्राइम सदस्यों (Prime members) के लिए शुरू हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल की सालाना सेल में भी स्मार्टफोन लाइमलाइट में हैं, जिनपर जबरदस्त डिस्काउंट (Massive discounts on smartphones) दिए जाने का दावा किया जा रहा है। स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप, वियरेबल्स, टैबलेट, होम अप्लायंसेज सहित लगभग सभी प्रमुख कैटेगरी पर आकर्षक डिल्स मिल रहे हैं। कीमत में छूट के साथ-साथ बैंक कार्ड ऑफर, एक्सचेंज बोनस या NO-Cost EMI जैसे ऑप्शन भी हैं।

शुरू करने से पहले बता दें कि Amazon प्रतिद्वंद्वी Flipkart भी अपनी Big Billion Days सेल आज से अपने Flipkart Plus मेंबर्स के लिए लाइव कर रहा है। Amazon और Flipkart दोनों गुरुवार, 27 सितंबर की आधी रात को सभी ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर छूट का लाभ उठाने की अनुमति देंगे। सेल के दौरान खरीदारी करने से पहले दोनों प्लेटफॉर्म पर छूट और ऑफर की तुलना करना ना भूलें।
 

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: Best Deals for Amazon Prime Members

Apple का iPhone 13 अपनी 59,900 रुपये की कीमत के बजाय अब ग्रेट इंडियन सेल में 41,180 रुपये में उपलब्ध है। यह डील फिलहाल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। Honor 200 5G 34,999 रुपये के बजाय Amazon की इस सालाना सेल में 29,999 रुपये में उपलब्ध है।

पिछले साल का फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Ultra 5G वर्तमान में 74,999 रुपये (फोन को 1,44,999 में लॉन्च किया गया था और हाल ही में अमेजन पर 84,999 रुपये में बेचा जा रहा था) में लिस्टेड है। खरीदार कूपन के जरिए 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।

इसी तरह, सैमसंग के मिड-रेंज Galaxy M35 5G की कीमत 19,999 रुपये से कम करके 15,999 रुपये कर दी गई है। ग्राहक Galaxy M15 5G को भी 15,999 रुपये की पुरानी कीमत के बजाय सेल के दौरान 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Advertisement

Amazon ने iPad (10th Gen, 64GB) को भी Great Indian Festival के दौरान 44,900 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में लिस्ट किया है। प्लेटफॉर्म पर 34,900 रुपये में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy Tab S9 FE मॉडल 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 के दौरान वायरलेस ऑडियो डिवाइस और स्मार्ट टीवी पर भी छूट दी जा रही है। Sony WH-1000XM5 हेडफोन की कीमत 25,990 (पहले 29,900 रुपये) है, जबकि Samsung का D-सीरीज 43-इंच 4K LED टीवी 36,990 रुपये (41,990 रुपये से घटकर) में बेचा जा रहा है। Amazon Great Indian Festival 2024 सेल के दौरान अन्य डील और छूट न चूकें और लगातार Gadgets 360 पर बने रहें।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

The resident bot. If you email me, a human will respond. ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 2 डिस्प्ले और 5 कैमरे वाले Samsung के फोल्डेबल पर पहली बार 42 हजार से ज्यादा डिस्काउंट
  2. 15 दिन बैटरी वाली Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
  3. Xiaomi ने अपने पहले XRING 01 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15S Pro
  4. Xiaomi ने 55 इंच से 98 इंच तक बड़े Mini LED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 55 इंच से 98 इंच तक बड़े Mini LED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  2. 2 डिस्प्ले और 5 कैमरे वाले Samsung के फोल्डेबल पर पहली बार 42 हजार से ज्यादा डिस्काउंट
  3. Xiaomi ने अपने पहले XRING 01 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15S Pro
  4. 15 दिन बैटरी वाली Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
  5. Honor 400, Honor 400 Pro लॉन्च हुए 200MP कैमरा, 100W चार्जिंग, 5300mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  6. महंगे चार्जर को भूल जाइए! ₹1500 में ये 10,000mAh पावर बैंक हैं बेस्ट
  7. Apple ने ये iPhone और iPad विंटेज और पुराने मॉडल की लिस्ट में किए शामिल
  8. Vodafone Idea ने फैमिली प्लान किया अपडेट, 299 रुपये में ऐड कर पाएंगे मेंबर्स
  9. OnePlus 15 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग, फ्लैट स्क्रीन और यह धांसू प्रोसेसर! जानें डिटेल
  10. रेट्रो लुक और डिजिटल फीचर्स के साथ Fujifilm X half कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा हुआ पेश
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.