पांच 4जी स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 5,500 रुपये से कम

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 25 सितंबर 2015 18:19 IST
हममें से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। कुछ लोगों के लिए इंटरनेट जरूरत है तो कुछ के लिए मजबूरी भी, लेकिन इतना साफ है कि कोई भी स्लो स्पीड नेट इस्तेमाल नहीं करना चाहता।
 
अच्छी बात यह है कि भारतीय मार्केट में भी ज्यादा तेजी से चलने वाला 4जी नेटवर्क अपने पांव पसार रहा है। यह देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा 4जी स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही हैं। अब मार्केट भारत है तो ऐसे में बजट भी अहम हो जाता है और कंपनियों को इसका भी ख्याल है। कंपनियों की नज़र बजट रेंज पर है को फायदा कंज्यूमर को हो रहा है। अब तो 5,000 रुपये की रेंज में भी 4जी स्मार्टफोन मिलने लगे हैं। अगर आपकी भी एक सस्ता 4जी हैंडसेट खरीदने की योजना है तो नीचे सुझाए गए स्मार्टफोन पर एक नज़र ज़रूर डालें।
 
लेनेवो ए2010
आज की तारीख में लेनेवो ए2010 देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। अगस्त महीने में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपये है। शुरुआत में तो इस हैंडसेट को फ्लैश सेल के जरिए बेचा गया, लेकिन अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं।
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनेवो ए2010 स्मार्टफोन 4.5 इंच के एफडबल्यूवीजीए (480x854) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735एम 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 1 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लेनेवो ए2010 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Advertisement
 
फ़ीकॉम एनर्जी 653
फ़ीकॉम एनर्जी 653, भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फ़ीकॉम द्वारा लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्टफोन है। यह 4,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
फ़ीकॉम एनर्जी 653 डुअल 4जी सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह एक्सपेक्ट 5.0 यूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5 इंच  का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिवाइस का बैकपैनल रबर टैक्सचर्ड है। स्मार्टफोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 1जीबी का रैम। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी है।
Advertisement
 
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जी
भारतीय मार्केट में बजट 4जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पहले हंगामा ज़ेडटीई ने ब्लेड क्लक्स 4जी को लॉन्च करके मचाया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। ब्लेड क्लक्स 4जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। यह 4.5 इंच के (480x854 पिक्सल) एफडबल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6732एम) प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 1 जीबी रैम। यह 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
Advertisement
 
यू यूनीक
बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना चुकी कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी एक बेहद ही सस्ता 4जी हैंडसेट पेश किया है। कंपनी ने अपने यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने तहत यू यूनीक स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर मिलता है।
यू यूनीक स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 306 का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यू यूनीक में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसमें 83 डिग्री वाइड एंगल वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
Advertisement
 
इनफोकस एम2 4जी
इनफोकस कंपनी ने भारत में इस साल मार्च महीने में अपना एम2 स्मार्टफोन उतारा था। कंपनी ने जुलाई महीने में इस हैंडसेट का 4जी वेरिएंट इनफोकस ए2 4जी उतारा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से 5, 499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इनफोकस एम2 4जी स्मार्टफोन में 4.2 इंच (1280 × 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 355 पीपीआई। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डुअल सिम डिवाइस का एक सिम 4जी को सपोर्ट करता है और दूसरे 2जी को। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V70 FE में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, यूरोपियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Motorola की स्मार्टवॉच में वापसी, Moto Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 6 हजार के अंदर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel यूजर्स सावधान! आपकी ऑडियो लीक कर सकता है यह फीचर
  2. iQOO 15R ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 8GB रैम, Snapdragon 8 Gen 5 चिप!
  3. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री Netflix, JioHotstar, Gemini AI बेनिफिट वाला धांसू Jio प्लान
  4. 6400mAh बैटरी वाला iQOO 5G फोन Rs 6500 तक सस्ता खरीदने का मौका
  5. WhatsApp का iOS यूजर्स को तोहफा! Status शेयरिंग का बदलेगा अंदाज
  6. e-Aadhaar कैसे करें डाउनलोड, कैसे करें इस्तेमाल, ये है पूरी प्रक्रिया
  7. Wi-Fi नहीं चल रहा है ठीक तो ऐसे पाएं छुटकारा
  8. Bajaj Auto के Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 4,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट की पेशकश
  9. Apple ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के खिलाफ हाई कोर्ट से लगाई गुहार
  10. Vivo V70 FE में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, यूरोपियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.