• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi ने लॉन्च की ब्लूटूथ रिमोट, लंबी फोल्डेबल रॉड वाली सेल्फी स्टिक, जानें कीमत

Xiaomi ने लॉन्च की ब्लूटूथ रिमोट, लंबी फोल्डेबल रॉड वाली सेल्फी स्टिक, जानें कीमत

Xiaomi ने Zoom Floor Selfie Stick को चीन में 149 युआन (करीब 1,750 रुपये) में लॉन्च किया है।

Xiaomi ने लॉन्च की ब्लूटूथ रिमोट, लंबी फोल्डेबल रॉड वाली सेल्फी स्टिक, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Zoom Floor Selfie Stick को चीन में कीमत 149 युआन (करीब 1,750 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Zoom Floor Selfie Stick की चीन में कीमत149 युआन (करीब 1,750 रुपये) है
  • इसमें 10-सेगमेंट1.6-मीटर लंबी टेलीस्कोपिक रॉड मिलती है
  • Xiaomi जूम सेल्फी स्टिक में ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी शामिल है
विज्ञापन
Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Zoom Floor Selfie Stick नाम से एक नई सेल्फी स्टिक लॉन्च की है। सेल्फी स्टिक में वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 1.6-मीटर, 10-सेगमेंट एल्यूमीनियम एलॉय टेलीस्कोपिक रॉड शामिल है। यह क्विक-रिलीज मैकेनिज्म सपोर्ट करता है और अंब्रेला रिब स्ट्रक्चर और एक बड़े बेस के साथ एक ट्रायपॉड में बदल जाता है। कंपनी का कहना है कि इसके चौड़े पैर और नॉन-स्लिप फुट पैड ग्रिप को बढ़ाने का काम करते हैं। एक मल्टीफंक्शनल ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल कैमरा स्टार्टअप, फोटो/वीडियो स्विचिंग, रिमोट जूम और फ्रंट/रियर कैमरा स्विचिंग के काम आता है। रोटेशनल फोन क्लैंप मल्टी-एक्सिस एडजस्टमेंट और लैंडस्केप/पोर्ट्रेट मोड की अनुमति देता है।

Xiaomi ने Zoom Floor Selfie Stick (चीनी भाषा से अनुवादित) को चीन में 149 युआन (करीब 1,750 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Zoom Floor Selfie Stick में 10-सेगमेंट एल्यूमीनियम एलॉय से बनी 1.6-मीटर लंबी टेलीस्कोपिक रॉड मिलती है, जिसके वजह से इसे फ्लोर पर खड़ा करके वाइड एंगल शॉट लिए जा सकते हैं। ट्रायपॉड की स्टेबिलिटी के लिए जिंक एलॉय अंब्रेला रिब स्ट्रक्चर शामिल किया गया है। इसमें नॉन-स्लिप सिलिकॉन फुट पैड मिलते हैं, जो बेहतर ग्राउंड सपोर्ट सुनिश्चित करने का दावा करता है। बाहरी शूटिंग के लिए इसमें ग्राउंड स्पाइक्स लगाने के लिए होल दिए गए हैं।

शाओमी सेल्फी स्टिक एक क्विक-रिलीज मैकेनिज्म के साथ आता है, जो सिंगल टैप के साथ अपने आप ट्रायपॉड के रूप में खुलता है। Xiaomi जूम सेल्फी स्टिक में एक मल्टीफंक्शनल ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी शामिल है, जिसे हैंडल में मैग्नेटिक रूप से स्टोर किया जा सकता है। रिमोट कंट्रोल क्विक कैमरा स्टार्टअप, फोटो और वीडियो मोड के बीच स्विच करने और 0.1x प्रिसिशन के साथ रिमोट जूम करने में मदद करता है। यूजर्स एक क्लिक से फ्रंट और रियर कैमरे के बीच भी आसानी से स्विच कर सकते हैं। रिमोट कंट्रोल की रेंज 10 मीटर तक है, हालांकि जूम और मोड स्विचिंग जैसी कुछ एडवांस पीचर्स केवल Xiaomi और MIUI डिवाइस पर सपोर्ट करते हैं।

सेल्फी स्टिक में मल्टी-एक्सिस रोटेशन के लिए एक बिल्ट-इन रोटेटेबल फोन क्लैंप शामिल है। इसमें फिल लाइट्स या कोल्ड शू एडॉप्टर जैसे एक्स्ट्रा इक्विपमेंट स्टोर करने के लिए टॉप पर एक हिडन एसेसरीज इंटरफेस दिया गया है। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, CMO और CTO ने दिया इस्तीफा
  2. Bharti Airtel की 5G कवरेज बढ़ाने की तैयारी, रिलायंस जियो को देगी टक्कर
  3. लीक हुआ OnePlus Open 2 फोल्डेबल फोन का डिजाइन, 5 कैमरे और 8-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा!
  4. भारत में Apple के लिए बढ़ी मुश्किल, CCI जल्द कर सकता है कार्रवाई
  5. Super Smash 2024-25: क्रिकेट फैंस के लिए शुरू हुआ रोमांचक T20 टूर्नामेंट, भारत में ऐसे देखें लाइव
  6. Oppo ने लॉन्च किया A5 Pro, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. OnePlus 13 की कीमत लीक! 7 जनवरी को इस दाम में होगा लॉन्‍च?
  8. Latest OTT Release : किस ओटीटी पर रिलीज हुईं सिंघम अगेन और भूलभुलैया-3, जानें
  9. रूस के फॉरेन ट्रेड में बिटकॉइन के इस्तेमाल को रोकेगा यूक्रेन
  10. Jio का एक और झटका! 19 और 29 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर नहीं मिलेगी पहले जैसी वैलिडिटी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »