उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित करने जा रही है। परीक्षा के नतीजे आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। लगभग 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपने स्कोर कार्ड शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिसका तरीका हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं।
UPMSP बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें ऑनलाइन चेक
UPMSP बोर्ड रिजल्ट आने में अब केवल कुछ ही घंटों का समय रह गया है। रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे घोषित हो जाएंगे। स्टूडेंट्स निम्न वेबसाइट्स पर जाकर अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं-
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
इसके अलावा स्टूडेंट्स NDTV के डेडिकेटेड पेज पर जाकर भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है-
ndtv.com/education/results
DigiLocker पर भी मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) पहली बार स्टूडेंट्स के लिए नई सुविधा लाई है। अगर स्टूडेंट्स डिजिटल मार्कशीट पाना चाहते हैं तो यह DigiLocker पर भी उपलब्ध होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के माध्यम से परिषद ने पुष्टि की है कि स्टूडेंट्स डिजिटल मार्कशीट को DigiLocker से भी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट की फिजिकल कॉपी भी प्रदान की जाएगी। ये प्रिंटेड मार्कशीट वाटर रसिस्टेंट और टियर प्रूफ होंगीं जो लम्बे समय तक सेफ रहेंगी और आसानी से खराब नहीं होंगी।
डिजिटल मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड
कक्षा 10वीं के विद्यार्थी DigiLocker से अपनी मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ वहां पर भरना होगा।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थी भी DigiLocker से अपनी मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रोल नम्बर और माता का नाम (mother's name) वहां पर भरना होगा।
UP बोर्ड रिजल्ट SMS के माध्यम से ऐसे चेक करें
अगर आपके इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है तो स्टूडेंट SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- कक्षा 12वीं के विद्यार्थी: Type UP12<roll number>
- कक्षा 10वीं के विद्यार्थी: Type UP10<roll number>
- इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। जिसके बाद आपके नम्बर आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
NDTV के स्पेशल पेज पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
विद्यार्थी NDTV एजुकेशन पेज पर विजिट कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
ndtv.com/education/results
- यहां पर जाकर आपको '10वीं के एग्जाम रिजल्ट 2025', या '12वीं के एग्जाम रिजल्ट 2025' के रूप में संबंधित लिंक दिखाई देंगे।
- इन पर क्लिक करके आप रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद अपना रोल नम्बर और पूछे गए अन्य डिटेल्स भर दें।
- जैसे Submit पर क्लिक करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।