TCL ने चीन में अपना नया स्मार्ट डोर लॉक TCL K7G Plus लॉन्च किया है। सिक्योरिटी के लिए लॉक सी-ग्रेड एंटी-थेफ्ट लॉक सिलेंडर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें खतरों से बचने के लिए वर्चुअल पासवर्ड इनपुट का सपोर्ट मिलता है। यह छेड़छाड़, लो बैटरी और डोर अजर अलर्ट समेत अलार्म नोटिफिकेशन प्रदान करता है। इसमें चाइल्ड-लॉक मोड और ऑटो-लॉक फंक्शन भी है। यहां हम आपको इस नए स्मार्ट लॉक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TCL K7G Plus Price
कीमत की बात की जाए तो TCL K7G Plus की कीमत 1,699 युआन (लगभग 20,070 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह डिवाइस बिक्री के लिए JD.com पर
लिस्ट किया गया है।
TCL K7G Plus Specifications
TCL K7G Plus में एल्यूमीनियम एलॉय और एक IML पैनल के साथ तैयार किया गया एक प्रीमियम डिजाइन है, जिसमें एक स्लीक ब्रॉन्ज फिनिश है। इसमें TCL की छठी जनरेशन के 3डी स्ट्रक्चर्ड लाइट और एआई एल्गोरिदम पर बेस्ड एडवांस 3डी फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है। लॉक फोटो या वीडियो जैसे स्पूफिंग आदि से बेहतर सटीकता और प्रतिरोध के साथ एक सेकंड के अंदर सिक्योर और फास्ट अनलॉकिंग सुविधा प्रदान करता है। बड़े व्यू एरिया और 0.35 से 2 मीटर तक की ऊंचाई के लिए कस्टमाइज डिजाइन के साथ यह बच्चों से लेकर बड़ों तक परिवार के सदस्यों को आसानी से पहचान सकता है।
K7G Plus घर के अंदर 4.5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन प्रदान करता है, जिससे यूजर्स रियल टाइम एंट्री गेट को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके 24 घंटे के AI सर्विलांस सिस्टम में रडार बेस्ड ह्यूमन डिटेक्शन और वीडियो कैप्चर के लिए 7 दिन का फ्री रोलिंग क्लाउड स्टोरेज शामिल है। यह बिल्कुल अंधेरे में भी क्लियर विजुअल प्रदान करने के लिए एक हाई परफॉर्मेंस वाले इन्फ्रारेड नाइट विजन सिस्टम से लैस है।
यह स्मार्ट लॉक कई अनलॉकिंग तरीकों का सपोर्ट करता है, जिसमें 3डी फेशियल रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, पासवर्ड, एनएफसी कार्ड और टीसीएल मोबाइल ऐप के जरिए रिमोट अनलॉकिंग शामिल है। यह मेहमानों और काम करने वालों के लिए एक टेम्परेरी पासवर्ड सुविधा भी प्रदान करता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर एडवांस ड्यूल केलिब्रेशन एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जो इसे सीनियर सिटिजन और बच्चों के लिए बेहतर बनाता है। इस डिवाइस में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो इमरजेंसी पावर इनपुट और की समेत ट्रिपल बैकअप ऑप्शन के साथ प्रति चार्ज 5-6 महीने तक इस्तेमाल की जा सकती है।