• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • शराब पीकर बाइक नहीं चलाने देगा ये हेल्मेट! रांची के स्कूली बच्चों ने किया तैयार

शराब पीकर बाइक नहीं चलाने देगा ये हेल्मेट! रांची के स्कूली बच्चों ने किया तैयार

स्टूडेंट्स एक और ऐसी ही चिप भविष्य में तैयार करना चाहते हैं जो हेलमेट ना होने पर या फिर हेलमेट की ठीक से न पहने जाने पर भी बाइक को स्टार्ट नहीं होने देगी।

शराब पीकर बाइक नहीं चलाने देगा ये हेल्मेट! रांची के स्कूली बच्चों ने किया तैयार

Photo Credit: MSN

इस हेलमेट को छठी क्लास के 4 बच्चों ने मिलकर बनाया है।

ख़ास बातें
  • इस हेलमेट को छठी क्लास के 4 बच्चों ने मिलकर बनाया है।
  • फिलहाल इसका प्रोटोटाइप बनाया गया है।
  • झारखंड में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 3,500 के लगभग लोग मारे जाते हैं।
विज्ञापन
अगर आप एक टू-व्हीलर उपयोगकर्ता हैं तो हेलमेट की उपयोगिता भी अच्छी तरह समझते होंगे। कई बार यह जानलेवा हादसों में भी चालक की जान बचा लेता है। लेकिन रांची में स्टूडेंट्स ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। यहां एक ऐसा हेलमेट तैयार किया गया है जो बेहद अनोखा है। अगर टू-व्हीलर चलाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में है तो यह हेलमेट बाइक या स्कूटर को स्टार्ट ही नहीं होने देगा। है न चौंकाने वाली बात! इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। 

रांची के सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों ने एक बेहद अनोखा हेलमेट इजाद किया है। फिलहाल इसका प्रोटोटाइप बनाया गया है। इस हेलमेट में एक खास चिप लगी है। यह चिप सेंसर्स की मदद से राइडर की स्थिति के बारे में बता सकती है। यह कुछ इस तरह से काम करती है कि राइडर के नशे में होने पर संकेत भेजती है, जिससे यह बाइक को स्टार्ट ही नहीं होने देगा। इस हेलमेट की मदद से टूव्हीलर्स से जुड़े उन सभी हादसों को रोकने में मदद मिल सकती है जिनके पीछे की वजह कहीं न कहीं शराब या अन्य किसी तरह का नशा होता है। इस मौके पर स्कूल के वॉयस प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों ने इस हेलमेट को तैयार किया है। बच्चों को एक गाइडेंस की जरूरत होती है, जिसकी मदद से वह इस तरह के और भी आविष्कार कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाए जाने की जरूरत है। 
dntc7hv
इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स एक और ऐसी ही चिप भविष्य में तैयार करना चाहते हैं जो हेलमेट ना होने पर या फिर हेलमेट की ठीक से न पहने जाने पर भी बाइक को स्टार्ट नहीं होने देगी। ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से भी अक्सर इस तरह की अपील जारी की जाती है कि शराब पीकर या किसी तरह का नशा करके गाड़ी न चलाएं। ऐसे में इस अनोखे हेलमेट की मदद से ड्रिंक और ड्राइव हादसों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। 

इस हेलमेट को छठी क्लास के 4 बच्चों ने मिलकर बनाया है। इनमें अविराज सिंह, वत्सल सरावगी, पार्थ और आरव पोद्दार का नाम शामिल है। हेलमेट में खास सेंसर्स लगे हैं जिनसे शराब की गंध को पकड़ा जा सकता है और फिर यह अलर्ट भेजता है और बाइक को स्टार्ट होने से रोके रखता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 3,500 के लगभग लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इसका कारण अधिकतर केसों में ओवरस्पीड और ड्रिंक ड्राइव होता है। ऐसे में जब शराब पीया हुआ व्यक्ति बाइक को स्टार्ट ही नहीं कर पाएगा तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकेगा। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon में एक बार फिर छंटनी! इस विभाग से निकालेगी कर्मचारी, बताई वजह
  2. चीन ने दिया Elon Musk की Starlink को झटका! 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला सैटेलाइट इंटरनेट किया टेस्ट
  3. Apple की फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, डिस्प्ले के लिए चुना जाएगा सप्लायर
  4. Reliance Jio ने दोबारा पेश किया 189 रुपये का प्रीपेड वैल्यू प्लान, जानें बेनेफिट्स 
  5. मुकेश अंबानी की छात्रों को सलाह, AI पर नहीं अपनी इंटेलिजेंस पर करें भरोसा
  6. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo रहा नंबर 1, पहली बार Apple हुआ टॉप 5 में शामिल
  7. 1 फरवरी से काम नहीं करेंगी ये UPI ID, जल्द करें अपडेट वरना पेमेंट नहीं कर पाएंगे
  8. Google ने बैन किए 23 लाख से अधिक खतरनाक ऐप्स
  9. Redmi Note 13 Pro+ 5G vs Motorola Edge 40 Neo: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. Samsung के Galaxy Z Fold 7 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »