Samsung फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले भारत में लॉन्च करेगी AI फीचर्स वाली 10 वॉशिंग मशीन

Samsung इस साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले 10 नई AI-पावर्ड वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च करेगी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 अगस्त 2024 18:44 IST
ख़ास बातें
  • ये वॉशिग मशीन कंपनी की प्रीमियम Bespoke AI प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा हैं
  • ये लाइनअप इंटेलिजेंट फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लिए डिजाइन्ड हैं
  • हाल ही में Samsung ने भारत में कुछ नई वॉशिंग मशीन्‍स लॉन्‍च की थीं

Photo Credit: Samsung

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने इस साल फेस्टिव सीजन से पहले 10 वाशिंग मशीन पेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फ्रंट-लोड AI-पावर्ड वॉशिंग मशीन (Samsung Front-Load AI-Powered Washing Machine) के लिए एक टीजर भी जारी किया था, जिसे इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाना है। Samsung के अपकमिंग मॉडल एडवांस कनेक्टिविटी, पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस और बेहतर एफिशिएंसी का वादा करते हैं। AI-पावर्ड फीचर्स के जरिए कपड़े धोने के कार्यों को आसान बनाना, उन्हें स्मार्ट और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाना है। यह घोषणा Samsung के अप्रैल 2024 में Bespoke AI होम एप्लायंसेज के लॉन्च के बाद हुई है, जो बेहतर सुविधा और स्थिरता के लिए AI टेक्नोलॉजी से लैस आते हैं।

Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि कंपनी इस साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले 10 नई AI-पावर्ड वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च करेगी। ये वॉशिग मशीन कंपनी की होम अप्लायंसेज की प्रीमियम Bespoke AI रेंज का एक हिस्सा हैं, जो इंटेलिजेंट फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस साल फेस्टिव सीजन से पहले, सैमसंग एआई-संचालित वाशिंग मशीन की रोमांचक मेड इन इंडिया लाइन-अप लॉन्च करेगी। वॉशिंग प्रक्रिया के हर चरण में पूरी तरह से लोडेड एआई इनोवेशन के साथ नई लाइन अप में 10 मॉडल होंगे। यह सीरीज लॉन्ड्री मार्केट में गेम चेंजर साबित होने की उम्मीद है, जबकि सैमसंग इंडिया के वॉशिंग मशीन के समग्र पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।"

सैमसंग इंडिया का कहना है कि कपड़े धोने की महनत को कम करते हुए, जल्द लॉन्च होने वाली वाशिंग मशीन में AI-पावर्ड फीचर्स की एक लंबी रेंज यूजर्स की जीवन शैली को आसान बनाने का काम करेगी। सैमसंग ने इस साल अप्रैल में भारतीय यूजर्स के लिए Bespoke AI होम अप्लायंसेज की अपनी 2024 लाइनअप को पेस किया था। ये प्रोडक्ट्स एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी और SmartThings से लैस आते हैं और हाइपर-कनेक्टेड इकोसिस्टम को सपोर्ट करते हैं।

हाल ही में Samsung ने भारत में कुछ नई वॉशिंग मशीन्‍स लॉन्‍च की थीं। ये आर्टिफि‍शियल इंटेलिजेंस (AI) से पावर्ड बाई-लिंगुअल AI EcoBubble वॉशिंग मशीन हैं। नई लाइनअप का सबसे खास फीचर ‘AI वॉश' है, जो बिना यूजर की मदद के कपड़ों को धोने का काम खुद संभालने का दावा करता है। इसके अलावा, एयर वॉश टेक्‍नॉलजी और सुपर स्पीड साइकल जैसे इंटेलिजेंट फीचर भी हैं। एयर वॉश टेक्नॉलजी कपड़ों को पानी से धोए बिना ही उनसे आने वाली महक को खत्म करती है और कीटाणुओं का सफाया करती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.