IPL 2025 में आज डबल हेडर दिन है। टूर्नामेंट का आज 37वां और 38वां मैच होने वाला है। दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन का दूसरा मैच, यानी आईपीएल का 38वां मैच शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
आज IPL में PBKS vs RCB मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम अंक तालिका में पांचवें नम्बर पर है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को तुरंत अपनी परफॉर्मेंस में सुधार करने की जरूरत होगी।
CSK vs MI के बीच दिन का दूसरा रोचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या लीड कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। चेन्नई की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। टीम ने सात मैचों में से दो ही जीते हैं। अब देखना होगा कि तीसरी जीत आज किसके खाते में जाती है।
आईपीएल 2025 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर लाइव देख सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
PBKS vs RCB, CSK vs MI मैच कब होगा?
PBKS vs RCB और CSK vs MI मैच आज 20 अप्रैल, रविवार को खेले जाएंगे।
PBKS vs RCB मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?
PBKS vs RCB मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच 3.30PM पर शुरू होगा।
CSK vs MI मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?
CSK vs MI मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7.30PM पर शुरू होगा।
PBKS vs RCB, CSK vs MI मैच को कैसे देखें लाइव?
PBKS vs RCB, CSK vs MI मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा।
PBKS vs RCB, CSK vs MI मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
PBKS vs RCB, CSK vs MI मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। जियोहॉटस्टार ग्राहकों के लिए मैच स्ट्रीमिंग फ्री रहेगी। या फिर आपके पास पहले से ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान एक्टिवेटेड है जिसमें जियोहॉटस्टार का एक्सेस हो, तो भी आप मैच फ्री में देख सकते हैं।