Dell ने नए Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ अपना नया Dell XPS 13 लैपटॉप लॉन्च किया है। Dell XPS 13 में 13 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप आज से भारत में खरीद के लिए Amazon के साथ-साथ Dell की वेबसाइट उपलब्ध है। यहां हम आपको Dell XPS 13 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Dell XPS 13 Laptop Price
Dell XPS 13 लैपटॉप के FHD+ पैनल के साथ 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,41,490 रुपये है। वहीं OLED पैनल के साथ समान स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
1,51,190 रुपये है। इसके अलावा OLED पैनल के साथ 32GB + 1TB SSD वेरिएंट की कीमत 1,70,690 रुपये है। Dell XPS 13 लैपटॉप बिक्री के लिए Dell की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है।
Dell XPS 13 Laptop Specifications
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Dell XPS 13 में 13 इंच की OLED डिस्प्ले या FHD+ डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। दोनों 500 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती हैं। लैपटॉप में Snapdragon X Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 3.4GHz तक की बेस स्पीड के साथ 12 कोर और 4.0GHz तक का ड्यूल कोर बूस्ट है। इसमें एडवांस AI टास्क के लिए 45 TOPS तक NPU भी शामिल है।
लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक SSD स्टोरेज दी गई है। क्वालकॉम एड्रेनो जीपीयू हाई-क्वालिटी विजुअल का सपोर्ट करता है जो इसे कई टास्क के लिए बेस्ट बनाता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। FHD 1080p वेबकैम से वीडियो कॉल के दौरान बेहतर ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर और ड्यूल माइक्रोफोन ऐरे दिए गए हैं।
Dell XPS 13 में कंफर्टेबल यूजर एक्सीपीरियंस के लिए एक फुल साइज का बैकलिट कीबोर्ड और एक ग्लास-हैप्टिक टचपैड है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 55Wh बैटरी और दो USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। डाइमेंशन की बात करें तो लैपटॉप की लंबाई 14.80 मिमी, चौड़ाई 295.30 मिमी और डेप्थ 199.10 मिमी है।