Apple WWDC 2025: 9 जून से शुरू होगा Apple का बड़ा टेक इवेंट, iOS 19 और नए AI टूल्स की उम्मीद

Apple WWDC 2025: इस साल के WWDC में Apple के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स में बड़े बदलावों की उम्मीद है, खासकर iOS 19, macOS 16, iPadOS 19, watchOS 12, tvOS 19 और visionOS 3 में।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • WWDC में Apple के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स में बड़े बदलावों की उम्मीद है
  • Apple अपने ऑन-डिवाइस AI मॉडल्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए खोल सकती है
  • WWDC 2025 में 100 से अधिक टेक्निकल सेशन होंगे
Apple WWDC 2025: 9 जून से शुरू होगा Apple का बड़ा टेक इवेंट, iOS 19 और नए AI टूल्स की उम्मीद

Apple WWDC 2025: इवेंट की आखिरी तारीख 13 जून है

Photo Credit: Apple

Apple ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसका एनुअल डेवलपर इवेंट, WWDC 2025, 9 जून से 13 जून तक आयोजित होगा। इस बार का इवेंट मुख्य रूप से ऑनलाइन होगा, लेकिन 9 जून को Apple Park में सीमित भीड़ के साथ एक स्पेशल इन-पर्सन इवेंट भी आयोजित किया जाएगा। भारत में यूजर्स 9 जून की रात 10:30 बजे से इस इवेंट को Apple की वेबसाइट, YouTube चैनल और Developer ऐप पर लाइव देख सकेंगे।
 

WWDC 2025: क्या उम्मीद करें?

इस साल के WWDC में Apple के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स में बड़े बदलावों की उम्मीद है, खासकर iOS 19, macOS 16, iPadOS 19, watchOS 12, tvOS 19 और visionOS 3 में। iOS 19 में एक नया डिजाइन और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स की संभावना है। इसके अलावा, Apple Intelligence के तहत AI-पावर्ड फीचर्स और वर्चुअल हेल्थ असिस्टेंट जैसे नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं।

डेवलपर्स के लिए, Apple अपने ऑन-डिवाइस AI मॉडल्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए खोलने की योजना बना रही है, जिससे डेवलपर्स अपने ऐप्स में AI-पावर्ड फीचर्स को इंटिग्रेट कर सकेंगे। हालांकि, Siri में बड़े बदलावों की संभावना कम है, लेकिन Apple के ब्रॉडर AI विजन के तहत कुछ सुधार देखे जा सकते हैं।

WWDC 2025 में 100 से अधिक टेक्निकल सेशन, लैब्स और Apple इंजीनियरों और डिजाइनरों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स शामिल होंगी, जो मशीन लर्निंग, Swift और गेम डेवलपमेंट जैसी तकनीकों पर फोकस होंगी।

हालांकि हार्डवेयर घोषणाओं की संभावना कम है, लेकिन Apple के AI मॉडल्स के लिए नए सपोर्ट की घोषणा की जा सकती है, जैसे कि iOS 19 में Google के Gemini के साथ इंटिग्रेशन।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »