दिल्ली एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे में सरकार वाहनों को लेकर बहुत सख्त हो गई है।
PUC सर्टिफिकेट सभी वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य है।
Photo Credit: Pexels/Erik Mclean
सड़क पर वाहन चलाने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट होना बहुत ज्यादा जरूरी है। वहीं दिल्ली एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे में सरकार वाहनों को लेकर बहुत सख्त हो गई है। अगर आपके वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC) खत्म होने वाला है तो आप जल्द से जल्द दोबारा प्रदूषण की जांच करवा करके नया PUC सर्टिफिकेट बनवा सकता है। कई पेट्रोल पंप पर बिना वैध पीयूसी के ईंधन नहीं दिया जा रहा है। अगर आपको नहीं पता है कि आपके वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट अभी वैध है या नहीं तो उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर ही इसकी जानकारी पा सकते हैं और चालान से बच सकते हैं।
PUC हर वाहन को मिलने वाला एक सर्टिफिकेट है, जिससे यह पता चलता है कि वाहन का प्रदूषण नियंत्रण में है। जी हां पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट सभी वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना अगर वाहन सड़कों पर चलता हुआ नजर आए तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है। आज के समय में ऑनलाइन चालान घर ही आ जाता है। यह सर्टिफिकेट यह बताता है कि आपका वाहन सरकार द्वारा निर्धारित धुएं के स्टैंडर्ड के अंदर ही है और ज्यादा प्रदूषण नहीं फैला रहा है। इस सर्टिफिकेट के बाद आप आसानी से वाहन को सुरक्षित तरीके से सड़कों पर चला सकते हैं और पर्यावरण के नियमों का पालन भी हो रहा है।
परिवहन वेबसाइट (PUCC) के जरिए
mParivahan ऐप के जरिए
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी