खो गया है पैन कार्ड तो डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PAN कार्ड यानी कि स्थायी खाता संख्या भारत सरकार द्वारा जारी दस्तावेज है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 5 अक्टूबर 2025 07:00 IST
ख़ास बातें
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा PAN कार्ड जारी किया जाता है।
  • PAN कार्ड इनकम टैक्स फाइल करने के काम आता है।
  • PAN कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण के तौर पर भी हो सकता है।

इनकम टैक्स के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी है।

Photo Credit: Gadgets 360

PAN कार्ड यानी कि स्थायी खाता संख्या भारत सरकार द्वारा जारी एक ऐसा दस्तावेज है जो कि इनकम टैक्स फाइल करने, कई वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ पहचान के प्रमाण के तौर पर काम करता है। पैन एक विशिष्ट 10 अंकीय अल्फान्यूमेरिक संख्या है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारतीय टैक्सपेयर को जारी की जाती है।  डिपार्टमेंट विशिष्ट पैन कार्ड नंबर के आधार पर सभी टैक्स संबंधित ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड करता है। सरकार द्वारा एक बार जारी करने के बाद पैन नंबर हमेशा के लिए वैध रहता है। अगर आपका पैन कार्ड गलती से खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप आसानी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

अगर आप मौजूदा PAN कार्ड खो गया है तो डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी TIN-NSDL पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आप आसानी से डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:


1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट TIN-NSDL पर जाना है। फिर वहां पर मौजूद ऑप्शन में से बिना किसी जानकारी में बदलाव किए अपने PAN कार्ड के रिप्रिंट का अनुरोध करना है।

2. उसके बाद सर्विस टैब पर जाना है और पैन का चयन करना है।

3.रिप्रिंट ऑफ पैन कार्ड वाले पार्ट में जाएं और अप्लाई पर टैप करना है।

4. अब ऑनलाइन आवेदन ऐप्लिकेशन फॉर्म नजर आएगा। फिर आपको कैटेगरी और आवेदन प्रकार का चयन करना है।

5. सभी अनिवार्य फील्ड को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है। आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर एक एकनॉलेजेंट नंबर प्राप्त होगा।

6. अपनी निजी जानकारी प्रदान करके और PAN ऐप्लिकेशन डॉक्यूमेंट जमा करने के तरीके का चयन करके आवेदन प्रक्रिया में आगे बढ़ना है।

7. ई-पैन कार्ड और फिजिकल पैन कार्ड में से चयन करना है। अगर ई-पैन कार्ड का चयन कर रहे हैं तो सही तरीके से ईमेल एड्रेस दर्ज करना है।

8. डॉक्यूमेंट डिटेल्स पेज पर जरूरी कॉन्टैक्ट जानकारी प्रदान करनी है और अपना आवेदन पूरा करना है।

9. उसके बाद आपको पेमेंट पेज पर रीडियरेक्ट कर दिया जाएगा। पेमेंट पूरी करने के बाद ऑनलाइन एकनॉलेजमेंट रिसिप्ट पाने के लिए इंतजार करना है।

10. यह सब पूरा होने के बाद आपका पैन कार्ड करीब 15-20 दिनों में आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरेंगी 3 चट्टानें? नासा ने जारी किया एस्टरॉयड अलर्ट
  2. Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ
  3. Tecno Pova Curve 5G को Rs 7 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, देखें ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
  2. क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
  3. Realme Neo 8 में मिल सकती है 8,000mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरेंगी 3 चट्टानें? नासा ने जारी किया एस्टरॉयड अलर्ट
  5. AI पैदा कर रहा है नया खतरा! यूजर्स में दिखे Psychosis के लक्षण, जानें इसके बारे में
  6. 125 सालों का रिकॉर्ड टूटा! पृथ्वी के इस हिस्से में तेजी से पिघल रही बर्फ, आ रही तबाही?
  7. POCO M8 Pro भारत में लॉन्च होगा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ!
  8. प्रदूषण नहीं कर सकेगा सेहत पर वार! एयर प्यूरिफायर Dreame PM Neo लॉन्च, करेगा पूरे घर की हवा साफ
  9. Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ
  10. 20000mAh बैटरी वाला पावरबैंक Lenovo ThinkPlus लॉन्च, 190W चार्जिंग आउटपुट, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.