Honor पैड 6 (10.1-इंच) एलटीई tablet 16 जुलाई 2020 में लॉन्च हुआ था। यह  tablet 10.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ  आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1200x1920 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 224 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। Honor पैड 6 (10.1-इंच) एलटीई  tablet  ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710ए चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है।
Honor पैड 6 (10.1-इंच) एलटीई  tablet एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है  और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। Honor पैड 6 (10.1-इंच) एलटीई एक सिंगल सिमtablet है जिसमे एक नैनो सिम कार्ड लगता है। फोन को मिंट ग्रीन और  स्टारी स्काई ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 
 कनेक्टिविटी के लिए Honor पैड 6 (10.1-इंच) एलटीई में USB Type-C, वाई-फाई,  जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और  4जी है।  tablet में सेंसर की बात की जाएं तो  एंबियंट लाइट सेंसर,  टेंप्रेचर सेंसर और  प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
                            
                और पढ़ें