भारत में ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता कंपनी ट्रूक ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Truke Buds S2 को पेश किया है। 48 घंटे तक दमदार प्लेबैक टाइम प्रदान करने वाले Truke Buds S2 को 20 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 1,499 रुपये की रियायती कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मौजूद हैं, लेकिन यह कम कीमत में होने की वजह से लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं। आइए इन ईयरबड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं।
Truke Buds S2 TWS Buds मार्केट में पहले से मौजूद Truke TWS Buds S1 का एक एडवांस वर्जन है। इन ईयरबड्स में इंस्टेंट पेयरिंग के अलावा स्लाइडिंग केस प्रदान किया गया है। इन ईयरबड्स में 20 प्रीसेट ईक्यू मोड दिए गए हैं जो एक पर्सनलाइजेशन यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। पर्सनलाइज्ड ईक्यू सेटिंग्स साथ में दी गई ऐप के जरिए की जा सकती हैं।
Truke Buds S2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ट्रूक बड्स एस2 में दिए गए अधिक प्लेबैक समय के अनुसार, यूजर्स किसी भी स्थिति में दो दिनों तक म्यूजिक सुनने से लेकर कॉल तक का समय पा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो बिना चार्जिंग केस के डिवाइस से 10 घंटे तक का प्लेटाइम लिया जा सकता है। डिवाइस का उपयोग करके कॉल करते हुए यह एक पावरफुल क्वाड-माइक एनवायर्नेमेंटल नॉयज कैंसलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। गेमिंग लवर्स को Truke Buds S2 भी एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बेस्ट गैजेट लगेगा। साउंड की बात करें तो यह 10mm स्पीकर से अल्ट्रा-लो लेटेंसी और एक पावरफुल डीप बेस आउटपुट प्रदान करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह फास्ट और स्टेबल कनेक्शन के लिए डायनेमिक स्पीकर ब्लूटूथ 5.1 के साथ इंटीग्रेटेड भी है।
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की बात की जाए तो Truke Buds S2 की शुरुआती कीमत 20 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 1,499 रुपये है। ट्रूक बड्स एस2 को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें IPX4 रेटिंग प्रदान करती है जो कि स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस बनाती है। कंपनी इन बड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। उपलब्धता की बात की जाए तो इन बड्स को ई-कॉमर्स साइट
Amazon, Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट से 24 अप्रैल से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।