Samsung ने भारतीय बाजार में AI बेस्ड QLED TV और Crystal Clear 4K UHD TV पेश कर दिए हैं। नई लाइनअप में QLED सीरीज QEF1 एडवांस Q4 AI प्रोसेसर से लैस है, वहीं क्रिस्टल 4K UHD सीरीज में UE81, UE84, UE86 मॉडल शामिल हैं। आइए Samsung QLED QEF1 4K TV और Crystal 4K UHD Smart TV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung QEF1 QLED TV, Samsung Crystal 4K UHD Series Price
Samsung Crystal 4K UHD सीरीज की शुरुआती कीमत 31,490 रुपये है। वहीं Samsung QEF1 QLED TV की कीमत
39,990 रुपये से शुरू है। ये नए मॉडल बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और Samsung की ऑफिशियल पर उपलब्ध हो गए हैं। नया Samsung टीवी लाइनअप 12 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ उपलब्ध है। इसमें QLED मॉडल के लिए 3,333 रुपये प्रति माह और UHD मॉडल के लिए 2,500 रुपये प्रति माह से शुरू है। इसके अलावा खरीदारी पर 3,000 रुपये तक इंस्टेंट बैंक कैशबैक भी मिल सकता है।
Samsung QEF1 QLED TV 2025 Specifications
Samsung QEF1 QLED TV में Q4 AI प्रोसेसर दिया गया है जो कि ज्यादा बेहतर व्यूइंग के लिए शार्प विजुअल, क्लियर साउंड, रियल टाइम टीवी कंटेंट ऑप्टिमाइज करता है। यह मॉडल कई साइज जैसे कि 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज में आता है। इसमें 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम सर्टिफाइड क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी डिस्प्ले मिलती है जो कि बेहतर विजुअल प्रदान करती है। इसमें पंची कलर्स, क्वांटम एचडीआर और 4K अपस्केलिंग के लिए कलर बूस्टर प्रो जैसे सॉफ्टवेयर फीचर भी शामिल हैं। AI फीचर की बात करें तो इसमें सैमसंग विजन AI है जो जेनरेटिव वॉलपेपर, स्मार्टथिंग्स, AI ऑटो गेम मोड और मोशन एक्सेलरेटर जैसे स्मार्ट फीचर प्रदान करता है। टीवी में 3D सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 20W स्पीकर है।
Samsung Crystal 4K UHD Series 2025 Specifications
Samsung Crystal 4K UHD सीरीज में UE81, UE84 और UE86 समेत कई मॉडल आते हैं। इन मॉडल में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज का ऑप्शन मिलता है जो कि 4K पिक्चर, HDR और कम रेजॉल्यूशन वाले कंटेंट के लिए 4K अपस्केलिंग प्रदान करते हैं। अन्य फीचर्स में स्मार्टथिंग्स, क्यू सिम्फनी टेक्नोलॉजी शामिल है जो टीवी और साउंडबार ऑडियो को एक साथ चलाने के लिए सिंक करती है। वहीं अडेप्टिव साउंड और AI एनर्जी मोड कमरे की लाइट के आधार पर ब्राइटनेस को खुद एडजस्ट करता है।
ये नए टीवी One UI Tizen पर काम करते हैं जो कि पर्सनलाइज स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करने के साथ SmartThings डिवाइस में Samsung Knox सिक्योरिटी और सात वर्षों तक Tizen OS अपग्रेड का सपोर्ट प्रदान करेगा। बिल्ट इन सैमसंग टीवी प्लस ऐप के साथ यूजर्स 125+ टीवी चैनल के जरिए न्यूज, फिल्म, स्पोर्ट्स समेत फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा बिल्ट-इन स्मार्ट हब के साथ ये टीवी स्मार्ट डिवाइस को कनेक्ट करने और कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करते हैं।