आखिर सैमसंग क्रिस्टल 4K TV कैसे है नॉर्मल 4K TV से बेहतर?

Samsung Crystal 4K TV Amazon, Flipkart और Samsung ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं। क्रिस्टल 4K सीरीज के 43-इंच मॉडल की कीमत 37,990 रुपये और क्रिस्टल 4K Pro के 43-इंच मॉडल की कीमत 39,990 रुपये है।

आखिर सैमसंग क्रिस्टल 4K TV कैसे है नॉर्मल 4K TV से बेहतर?
ख़ास बातें
  • Samsung ने Crystal 4K TV सीरीज लॉन्च की है
  • सीरीज की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है
  • इस सीरीज में खूबसूरत डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स मिलते हैं
विज्ञापन
Samsung ने अपनी अगली पीढ़ी के 4K UHD TV - Crystal 4K और 4K Pro लॉन्च कर दिए हैं। 14 वर्षों से भारत में बड़े टेलीविजन ब्रांड रहे सैमसंग का कहना है कि Crystal 4K मौजूदा UHD पैनल का अपग्रेड है। सैमसंग ने डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे यूएचडी टीवी सेगमेंट में TV देखने का अनुभव और बढ़ गया है। यदि आप 4K टीवी सेगमेंट में एक नए टेलीविजन की तलाश कर रहे हैं, तो आपको वास्तव में Crystal 4K सीरीज को देखना चाहिए, जिसमें आपको सैमसंग द्वारा विकसित नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी देखने को मिलेगी।

Samsung के इस नए डिस्प्ले में ऑप्टिमाइज किए कलर एक्सप्रेशन के साथ एक बिलियन (अरब) ट्रू कलर्स हैं, जिससे आप पैनल पर बारीक से बारीक डिटेल देख सकते हैं। सामान्य फुल-एचडी टीवी की तुलना में नए 4K सीरीज TV चार गुना (4x) अधिक पिक्सल प्रदान करते हैं। Crystal 4K और 4K Pro TV ने UHD सेगमेंट में डिस्प्ले और डिजाइन में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इतना ही नहीं, इनकी मिड-प्रीमियम कीमतें इन्हें सभी के लिए अधिक आकर्षक और अफोर्डेबल बना देती हैं।

 

Redefining UHD Display

सैमसंग के नए क्रिस्टल 4K और 4K Pro टीवी में कई अपग्रेड्स हैं, जो डिस्प्ले को अधिक वाइब्रेंट और इमर्सिव बनाते हैं। इसकी नई PurColor तकनीक फिल्मों के वास्तविक होने का अहसास कराती है। सैमसंग ने पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए और अधिक नेचुरल और सटीक कलर टोन प्राप्त करने के लिए बैकलाइट्स और कलर फिल्टर को ट्यून किया है। ये क्लीयर 'नेटिव व्हाइट' तकनीक के कारण कंटेंट को डिस्टॉर्शन फ्री बनाते हैं।
सीरीज के सभी टेलीविजन HDR (हाई डायनामिक रेंज) तकनीक का उपयोग करते हैं और साथ ही डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और एचडीआर 10+ (HDR 10+) के साथ आते हैं, जो एचडीआर कंटेंट के लिए दो प्रमुख फॉर्मेट हैं। ये फॉर्मेट टीवी को जबरदस्त पिक्चर क्वॉलिटी देने में मदद करते हैं। क्रिस्टल प्रोसेसर 4K यूजर के डीटीएच या स्ट्रीमिंग सर्विस से प्राप्त होने वाले लो-रिजॉल्यूशन वीडियो का विश्लेषण करके सभी कंटेंट को 4K-लेवल पिक्चर क्वॉलिटी में बदल देता है और 16-bit 3D कलर मैपिंग तकनीक से लो-रिजॉल्यूशन को एडजस्ट करता है, कंट्रास्ट रेशियो को ऑप्टिमाइज करता है और एचडीआर में सुधार करता है।

नई टेलीविजन सीरीज में मोशन एक्सेलेरेटर फीचर भी मिलता है। यह आपके द्वारा देखे जा रहे कंटेंट के फ्रेम का आकलन करता है और कंपनसेट करके डिस्प्ले में क्लीयर पिक्चर और परफॉर्मेंस लाता है। इससे फास्ट-पेस एक्शन अधिक क्लीयर दिखता है और यूजर का अनुभव बेहतर होता है। उदाहरण के लिए इस तकनीक के कारण आपको फुटबॉल या क्रिकेट मैच, F1 रेस, या फास्ट-पेस्ड एक्शन मूवी देखने में मजा आएगा।
 

Looking better, sounding better, acting smarter

डिस्प्ले के साथ-साथ Samsung Crystal 4K और 4K Pro सीरीज डिजाइन में भी कई सुधार लाती हैं। यहां आप इन टेलीविजन के बारे में पहली चीज जो नोटिस करेंगे, वह है इनका आकर्षक डिजाइन। सैमसंग ने 3-साइड बेजल-लेस डिजाइन बनाया है, जिसे वह AirSlim डिजाइन कहता है, जो आपको पिक्चर पर फोकस करने में मदद करता है और साथ ही इससे टेलीविजन आधुनिक और खूबसूरत भी लगते हैं।
बेहतर दिखने के साथ-साथ सैमसंग क्रिस्टल 4K बेहतर साउंड अनुभव भी देता है। यह माहौल और आपके द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट के ऑडियो कंपोनेंट्स के आधार पर साउंड को ऑप्टिमाइज करता है। इसका सारा श्रेय टीवी की अडेप्टिव साउंड टेक्नोलॉजी को जाता है। इस सीरीज में शामिल Q-Symphony तकनीक टीवी और सैमसंग के Q-Series साउंडबार स्पीकर्स को एक साथ काम करने में सक्षम बनाती है, जिससे साउंड अनुभव कई गुना बढ़ जाता है।
 

Feature loaded

ऊपर बताए गए सभी फीचर्स और बेहद आधुनिक तकनीक की वजह से ये सीरीज सैमसंग द्वारा बनाई गई सबसे बेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज में से एक बन गई हैं। Crystal 4K Pro सीरीज बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है, ताकि आप सैमसंग के Bixby या Amazon Alexa (अमेजन एलेक्सा) के जरिए कंटेंट को जल्दी और आसानी से एक्सेस कर सकें और साथ ही सवाल पूछ सकें या अपने टेलीविजन को कंट्रोल कर सकें। गेम मोड भी है, जो इनपुट डिले रोकता है और तेज रिएक्शन टाइम देता है। इससे Xbox या Playstation कंसोल का इस टीवी के साथ उपयोग करने वाले यूजर्स को अच्छा गेमिंग अनुभव मिलता है। Tap View आपको केवल एक टैप से फिल्मों या म्यूजिक को मिरर करने का विकल्प देता है। 
Samsung TV Plus आपको सैमसंग के वर्चुअल चैनलों के साथ टीवी कंटेंट की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग दिखाता है। आप सैमसंग के PC on TV फीचर के साथ टीवी पर अपने पीसी, लैपटॉप या मोबाइल को बिना किसी रुकावट के एक्सेस कर सकते हैं।

Samsung Crystal 4K TV Amazon, Flipkart और Samsung ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं। क्रिस्टल 4K सीरीज के 43-इंच मॉडल की कीमत 37,990 रुपये और क्रिस्टल 4K Pro के 43-इंच मॉडल की कीमत 39,990 रुपये है। दोनों टीवी 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल में उपलब्ध हैं, जिनमें से Crystal 4K और 4K Pro के सबसे बड़े साइज वाले टीवी की कीमत क्रमशः 87,990 रुपये और 91,990 रुपये है। क्रिस्टल 4K प्रो मॉडल 58-इंच मॉडल में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 59,990 रुपये है।

तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? Samsung Crystal 4K और Crystal 4K Pro सीरीज पर अभी नजर डालें। प्री-बुकिंग ऑफर्स और आसान ईएमआई (easy EMIs) का लाभ उठाने के लिए Amazon India, Flipkart या Samsung e-Store पर जाएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, कर्नाटक हाई कोर्ट ने जांच रोकने से किया इनकार
  2. 12GB तक रैम, 5800mAh बैटरी वाले Oppo Reno 13F और Reno 13F 5G हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. Asus ने पेश किए पावरफुल AMD और Intel चिपसेट वाले 2025 ROG Zephyrus G14 और G16 गेमिंग लैपटॉप
  4. Tecno Pop 9 5G अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध, जानें कीमत
  5. टाटा मोटर्स की Harrier EV में हो सकती है 75 kWh की बैटरी, लगभग 500 किलोमीटर की रेंज
  6. अब TV और OTT पर नए समय पर आएगा Bigg Boss 18, जानें नई टाइमिंग
  7. Sony और Honda ने मिलकर लॉन्च की 482 Km रेंज, AI-पावर्ड फीचर्स वाली AFEELA 1 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
  8. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार की 3 अरब डॉलर के इंसेंटिव देने की योजना
  9. Xiaomi ने लॉन्च की 4G वॉकी-टॉकी, 5,000 किलोमीटर की दूरी पर भी करेगी काम; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  10. Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट डम्बल, डिस्प्ले पर दिखाएगा डिटेल्स, एक क्लिक पर बदलेगा वजन! जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »