स्मार्ट डबल रोलर ब्रश के साथ Roborock Smart Floor Scrubber A10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Roborock A10 और Roborock A10 Plus शामिल हैं। Roborock Smart Floor Scrubber A10 सीरीज बेहतर रोलर क्लीनिंग फ्रीक्वेंसी और वाइपिंग और सक्शन के लिए कई प्रोसेस से लैस हैं। ये दोनों मॉडल ऐज्स और कॉर्नर में फुल कवरेज प्रदान करते हैं और एक शानदार टू-वे सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन की सुविधा देते हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि रोलर ब्रश और ब्रश हेड हमेशा साफ रहे और ठीक से काम करे। सेल्फी क्लीनिंग के अलावा मशीन एक एक्सीलेंट एंटीबैक्टीरियल मैकेनिज्म से भी लैस है जो कि फफूंदी और गंध को रोकती है।
लेटेस्ट स्मार्ट इंटीरेशन के साथ स्मार्ट फ्लोग क्लीनिंग मशीन इस्तेमाल में काफी आसान है, जिससे यह यूजर्स को यूनिक क्लीनिंग प्रदान करती है। ये ऑटोमैकिट क्लीनिंग फ्लूड डिलीवरी और इंटेलीजेंट इंटरकनेक्शन भी प्रदान करती है। यह मजबूत फ्लोर को साथ करने के लिए सही विकल्प है। A10 Plus इंटेलिजेंट डबल रोलर ब्रश के साथ काम करता है। इसका रोलर ब्रश इसे घुमाकर और चूसकर गंदगी को आसानी से सोखता है। रोलर ब्रश आसानी से गंदगी को खींचता है और बाद में वह एयर डक्ट में चली जाती है। Roborock A10 Plus में 17kPa सक्शन और सेंट्रल एयर डक्ट के साथ हाई-टॉर्क मोटर है।
Roborock का कहना है कि A10 सीरीज के लिए इसकी टू-वे क्लिनिंग मैकेनिज्म सबसे अहम है। यह यूनिक सेल्फ क्लीनिंग और एक बेहतरीन यूजर्स एक्पीरियंस देने के लिए रियर और फ्रंट रोटेशन के साथ काम करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रोबोरॉक स्मार्ट फ्लोर स्क्रबर ए10 सीरीज को स्मार्टफोन ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। आप क्लिनिंग और सुखाने के लिए अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में क्लिनिंग का समय भी तय हो सकता है। क्लीन वॉटर की टंकी की कैपेसिटी 900 मिली है जबकि सीवेज टैंक की कैपेसिटी 770 मिली है। बैटरी की बात की जाए तो A10 की बैटरी लाइफ 50 मिनट है जबकि A10 Plus को सिंगल चार्ज में 40 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Roborock Smart Floor Scrubber A10 और A10 Plus की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Roborock Smart Floor Scrubber A10 की कीमत 2,199 yuan यानी कि करीबन 25,041 रुपये है। वहीं A10 Plus की कीमत 2,999 yuan यानी कि लगभग 34,151 रुपये है। Roborock फ्लोर क्लीनिंग मशीन A10 सीरीज की प्री-सेल 13 सितंबर से चीन में Tmall, JD.com, Youpin और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर लॉन्च हुई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।