भारत में स्मार्ट TV मार्केट में कई दिग्गज कंपनियां मौजूद हैं। जिसमें Samsung, Sony, LG जैसे पॉपुलर ब्रैंड्स के अलावा Xiaomi जैसे चाइनीज प्लेयर भी आते हैं। अब पिछले कुछ समय से Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola भी इस मार्केट में उतर आई है जो देश में अपने क्वालिटी टीवी पेश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Envision TV लॉन्च किए थे जिसमें 32, 43 और 55 इंच साइज उपलब्ध करवाए गए थे। ये टीवी 4K रेजॉल्यूशन के साथ आते हैं। अब कंपनी ने इसी सीरीज में 55 इंच और 65 इंच साइज में नए टीवी पेश किए हैं जो कि QLED TV हैं। इनमें 4K रेजॉल्यूशन दिया गया है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। टेलीविजन को चार कोर वाले मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन।
Motorola EnvisionX 4K QLED TV price in India
Motorola ने EnvisionX 4K QLED TV को भारत में 55 इंच और 65 इंच साइज में लॉन्च किया है। इसके 55 इंच साइज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। जबकि 65 इंच साइज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इन्हें एक्सक्लूसिव तौर पर
Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है, जहां पर ये खरीद के लिए
उपलब्ध हैं।
Motorola EnvisionX 4K QLED TV specifications, features
Motorola EnvisionX 4K QLED TV मॉडर्न डिजाइन के साथ आते हैं। स्क्रीन के चारों और बेजल बिल्कुल दिखाई नहीं देते हैं जिससे ये देखने में प्रीमियम लगते हैं। 55 इंच और 65 इंच के दोनों ही मॉडल में फीचर्स एक जैसे ही मिलते हैं। इनकी डिस्प्ले में Quantum Glow टेक्नोलॉजी मिलती है। जिसके लिए कहा गया है कि ये पिक्चर क्वालिटी को और बेहतर बनाती है। साथ में Dolby Vision का सपोर्ट भी है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। पिक्चर के लिए इसमें 6 अलग-अलग व्यूइंग मोड दिए गए हैं। यानि कि अपनी पसंद के हिसाब से आप पिक्चर मोड सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके भीतरी स्पेक्स पर नजर डालें तो टीवी में क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। इसमें 2GB रैम दी गई है। साथ में ग्राफिक्स के लिए भी प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए टीवी 20W स्पीकर कैरी करते हैं। क्रिस्टल क्लियर साउंड उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी ने इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिस्प्ले डिवाइस में Google TV OS मिलता है। जिसके साथ में Google Voice Assistant सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। साथ में 2 यूएसबी पोर्ट मौजूद हैं, और एक RF पोर्ट भी है। इसके अलावा वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ac और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी इनमें दिया गया है।