JUST CORSECA ने अपने पहले दो साउंडबार JC Sonic Bar (JST 648) और JC Sound Shack Plus (JST 646) को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों मॉडल 2.2 चैनल सेटअप, ब्लूटूथ v5.0, डीप-बास सबवूफर और HDMI ARC सहित कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आते हैं।
Photo Credit: JUST CORSECA
JUST CORSECA ने होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में एंट्री कर ली है। ब्रांड ने अपने पहले दो साउंडबार सिस्टम - JC Sonic Bar (JST 648) और JC Sound Shack Plus (JST 646) भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें Sonic Bar में 200W आउटपुट मिलता है, जबकि Sound Shack Plus 160W आउटपुट के साथ आता है। दोनों ही मॉडल 2.2 चैनल सेटअप, डीप-बेस (Bass) सबवूफर और ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं।
JUST CORSECA के मुताबिक, JC Sonic Bar (JST 648) की कीमत 7499 रुपये और JC Sound Shack Plus (JST 646) की कीमत 6499 रुपये रखी गई है। ये दोनों साउंडबार Amazon, Flipkart, JUST CORSECA की ऑफिशियल वेबसाइट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। JUST CORSECA दोनों प्रोडक्ट्स पर 1 साल की वारंटी दे रहा है
कंपनी का कहना है कि JC Sonic Bar (JST 648) में 200W RMS आउटपुट दिया गया है, जिसमें 120W साउंडबार और 80W सबवूफर शामिल हैं। 2.2 चैनल सेटअप के साथ यह मॉडल साफ डायलॉग, भारी बेस और बैलेंस्ड साउंड देने का दावा करता है। ब्लैक फिनिश में आने वाले इस सिस्टम में ब्लूटूथ v5.0, HDMI ARC, कोएक्सियल, यूएसबी और AUX जैसे ऑप्शन मिलते हैं। बॉक्स में साउंडबार, सबवूफर, रिमोट और केबल्स शामिल हैं।
JC Sound Shack Plus (JST 646) में 160W RMS आउटपुट मिलता है, जिसमें 90W साउंडबार और 60W सबवूफर है। यहां भी 2.2 चैनल कॉन्फिगरेशन दिया गया है, लेकिन इस मॉडल की खासियत है FM और TF कार्ड सपोर्ट, जो Sonic Bar में नहीं मिलता। ब्लूटूथ v5.0, HDMI ARC, कोएक्सियल, USB और AUX सहित सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शंस इसमें भी शामिल हैं।
दोनों साउंडबार डीप-बेस सबवूफर, कॉम्पैक्ट डिजाइन और वाइड डिवाइस सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे ये छोटे कमरों से लेकर स्टैंडर्ड लिविंग स्पेस तक आसानी से फिट हो जाते हैं। ब्रांड का कहना है कि नया लाइनअप सामान्य घरों के लिए वह साउंड क्वालिटी देने पर फोकस करता है जिसकी उम्मीद यूजर्स अपने रूटीन एंटरटेनमेंट सेटअप से करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।