टीवी में कस्टम RGB-Mini LED बैकलाइट सिस्टम दिया गया है।
Hisense E8S Pro TV को कंपनी ने तीन साइज- 75, 85 और 100 इंच में पेश किया है।
Photo Credit: ITHome
Hisense ने अपना नया स्मार्ट TV Hisense E8S Pro लॉन्च किया है जो 100 इंच तक बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। टीवी को कंपनी ने तीन साइज में उतारा है जिसमें 75 इंच, 85 इंच और सबसे बड़ा 100 इंच का टीवी शामिल है। कंपनी के ये टीवी हाई एंड 4K सेग्मेंट में पेश किए गए हैं जो TCL, Xiaomi जैसे ब्रांड के 100 इंची टीवी को टक्कर दे सकते हैं। टीवी में RGB मिनी LED डिस्प्ले दिया गया है और 170Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। ऐसे ही कई और धांसू फीचर्स से इनको नवाजा गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।
Hisense E8S Pro TV के 75 इंच मॉडल की कीमत 16,599 युआन (लगभग 2,07,000 रुपये) है। इसका 85 इंच मॉडल 20,999 युआन (लगभग 2,62,000 रुपये) में आता है। टीवी के 100 इंच मॉडल की कीमत 29,999 युआन (लगभग 3,74,000 रुपये) रखी गई है। चीन में टीवी सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स जैसे JD.com आदि से खरीदा जा सकता है।
Hisense E8S Pro TV को कंपनी ने तीन साइज- 75, 85 और 100 इंच में पेश किया है। 75 इंच के मॉडल में 4200 लोकल डिमिंग जोन दिए गए हैं। 85 इंच मॉडल में 7020 जोन, और 100 इंच के मॉडल में 9360 लोकल डिमिंग जोन दिए गए हैं। टीवी में कस्टम RGB-Mini LED बैकलाइट सिस्टम दिया गया है। इससे टीवी का डिस्प्ले ज्यादा सटीक लाइट और कलर आउटपुट दे पाता है। 6200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस तक यह जा सकता है।
स्मार्ट टीवी में कंपनी का खुद से तैयार किया गया हाई-व्यू H7 इंजन मिलता है। यह एक AI इमेज प्रोसेसर है जो कई तरह से सक्षम है। यह पिक्सल लेवल सीन रिक्गनिशन में सक्षम है। टोन मैपिंग और नॉइज रिडक्शन भी सपोर्ट करता है। यह हानिकारक ब्लू लाइट को भी कम करता है।
इस टीवी में MediaTek MT9655 चिपसेट लगा है जिसके साथ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB 3.0 और 2.0 पोर्ट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ईथरनेट, एवी इनपुट भी दिया गया है।
साउंड की बात करें तो टीवी में 4.2.2 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसे फ्रेंच ऑडियो ब्रांड Devialet के साथ मिलकर तैयार किया है। यह 270W तक की पावर आउटपुट दे सकता है। इसमें Dolby Atmos, DTS:X, और IMAX Enhanced सपोर्ट भी दिया गया है। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी