50,55,65,75 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense A7Q QLED TV पेश, जानें फीचर्स

Hisense ने यूरोप में Hisense A7Q QLED TV स्मार्ट टीवी पेश कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Hisense A7Q QLED TV में डायरेक्ट LED बैकलाइटिंग के साथ VA पैनल दिया है।
  • Hisense A7Q QLED टीवी Vidaa OS U9 पर काम करता है।
  • Hisense A7Q QLED TV में ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 5 का सपोर्ट शामिल है।
50,55,65,75 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense A7Q QLED TV पेश, जानें फीचर्स

Hisense A7Q QLED TV में 65 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: Hisense

Hisense ने यूरोप में Hisense A7Q QLED TV स्मार्ट टीवी पेश कर दिया है। यह बजट 4K LCD टीवी 50, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इस टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले मिलती है। यह टीवी Vidaa OS U9 पर काम करता है। यहां हम आपको Hisense A7Q QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Hisense A7Q QLED TV Price


Hisense A7Q QLED TV के 50 इंच मॉडल की कीमत €569 (लगभग 54,264 रुपये), 55 इंच मॉडल की कीमत €629 (लगभग 59,987 रुपये), 65 इंच मॉडल की कीमत €829 (लगभग 79,060 रुपये) और 75 इंच मॉडल की कीमत €1,169 (लगभग 1,11,450 रुपये) है। टीवी प्री-ऑर्डर के लिए Hisense के अमेजन स्पेन स्टोर पर उपलब्ध है और यह स्पेन में 30 जून को Amazon के जरिए उपलब्ध होगा।
 

Hisense A7Q QLED TV Features


Hisense A7Q QLED TV में डायरेक्ट LED बैकलाइटिंग के साथ VA पैनल दिया गया है, जिसके साथ 3,800:1 कंट्रास्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह डॉल्बी विजन, HDR10+ और फिल्ममेकर मोड का सपोर्ट करता है। क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी कलर को बेहतर बनाती है। बिल्ट-इन 4K AI अपस्केलिंग कम रेजॉल्यूशन वाले कंटेंट को बेहतर बनाता है। वहीं एंबियंट लाइट सेंसर कमरे की रोशनी के आधार पर स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है। यह टीवी Vidaa OS U9 पर काम करता है। यह एलेक्सा, Vidaa वॉयस और Apple होम के जरिए स्ट्रीमिंग ऐप्स और वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट करता है।

गेमिंग के लिए इस टीवी में VRR और ALLM के साथ गेम मोड दिया गया है जो कि गेम बार सेटिंग्स तक क्विक एक्सेस प्रदान करता है। AI मोशन स्मूथिंग तेज सीन के दौरान ब्लर को कम करता है। iOS डिवाइस कास्टिंग के लिए इसमें AirPlay 2 भी है। साउंड सेटअप के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ Devialet ट्यून बिल्ट इन 2.0 चैनल स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 5, तीन HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, एक LAN पोर्ट, एक 3.5mm AV इनपुट, एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट, एक हेडफोन जैक, एक CI+ स्लॉट, एक सैटेलाइट इनपुट और एक RF एंटीना इनपुट शामिल है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »