Amazon पर Amazon Hot Summer Sale की शुरूआत हो गई है। 9 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक जारी रहने वाली इस सेल में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर भारी डिस्काउंट लिया जा सकता है। सेल के दौरान गर्मियों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों पर 55 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 99 रुपये प्रतिदिन से हो रही है। यहां हम आपको इस सेल में मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ई-कॉमर्स साइट पर लाइव पेज के
अनुसार, सेल के दौरान 5,000 रुपये तक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। SBI Card, HDFC Bank, J&K Bank, DBS Bank, OneCard और HSBC आदि के कार्ड से भुगतान पर डिस्काउंट शामिल है।
एयर कंडीशनर पर मिल रहा भारी डिस्काउंट:
Samsung 2 Ton 3 Star को 83,990 रुपये के बजाय 54,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। LG 1.5 Ton 3 Star को 78,990 रुपये के बजाय 37,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। Haier 1.5 Ton 5 Star को 78,000 रुपये के बजाय 44,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। Godrej 1.25 Ton 3 Star को 60,990 रुपये के बजाय 41,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Carrier 1.5 Ton 3 Star को 67,790 रुपये के बजाय 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अमेजन सेल में गर्मियों के मौसम में रेफ्रिजरेटर पर डिस्काउंट:
Samsung 580L को 87,990 रुपये के बजाय 74,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung 183L 5 Star को 22,299 रुपये के बजाय 16,390 रुपये में खरीदा जा सकता है। Godrej 180L 5 Star को 24,000 रुपये के बजाय 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। LG 272L 3 Star को 42,899 रुपये के बजाय 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Haier 237L 3 Star को 36,999 रुपये के बजाय 25,390 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अमेजन सेल में वॉशिंग मशीन पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है, यहां जानें बेस्ट ऑफर:
Samsung 8KG 5 Star को 27,000 रुपये के बजाय 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। IFB 6KG 5 Star को 29,990 रुपये के बजाय 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Haier 8KG 5 Star को 53,500 रुपये के बजाय 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Whirpool 7.5KG 5 Star को 23,180 रुपये के बजाय 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। LG 9KG/5KG (Dry) को 65,990 रुपये के बजाय 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।