GameBaby: iPhone को बदल देगा गेमिंग कंसोल में! खेलें Mario, Contra, Pokemon जैसे वीडियो गेम्स

GameBaby केस में एक अलग करने योग्य निचला हिस्सा है, जो दो बटन और दो बंपर के साथ एक डी-पैड कंट्रोलर में बदल जाता है। यह देखने में 90 के दशक के क्लासिक 16-बिट कंट्रोलर के समान ही दिखाई देता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 सितंबर 2024 22:00 IST
ख़ास बातें
  • iPhone 15 Pro Max और अपकमिंग iPhone 16 Pro Max को करता है सपोर्ट
  • आपको 16-बिट गेमिंग की पुरानी यादों में वापस ले जाएगा यह केस
  • सुपर अर्ली बर्ड ऑफर में पहले 1,000 यूनिट की कीमत 19.99 डॉलर होगी

GameBaby केस में एक अलग करने योग्य निचला हिस्सा है

Photo Credit: BitmoLab

BitmoLab ने अपने लेटेस्ट इनोवेशन के रूप में GameBaby केस की घोषणा की है, जो खासतौर पर iPhone 15 Pro Max और अपकमिंग iPhone 16 Pro Max के लिए डिजाइन किया गया है। यह केस न केवल डिवाइस की सुरक्षा कर सकता है, बल्कि उस फोन को एक रेट्रो गेमिंग कंट्रोलर में बदल देता है, जो आपको 16-बिट गेमिंग की पुरानी यादों में वापस ले जाएगा। इससे पहले अतरंगी केस बनाने वाली कंपनी ने BANG!Case को लॉन्च किया था, जो कंपनी के दावा के अनुसार, लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। इस केस में एक एक्स्ट्रा एक्शन बटन दिया गया है।

BitmoLab के मुताबिक, GameBaby केस 2 सितंबर से स्पेशल प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। सुपर अर्ली बर्ड ऑफर के तहत पहले 1,000 यूनिट्स की कीमत 19.99 डॉलर (करीब 1,680 रुपये) होगी, इसके बाद अन्य प्री-सेल यूनिट्स के लिए 24.99 डॉलर (करीब 2,100 रुपये) कीमत होगी। प्री-सेल के बाद GameBaby को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स में $39.99 (करीब 3,360 रुपये) में बेचा जाएगा।

फीचर्स की बात करें, तो GameBaby केस में एक अलग करने योग्य निचला हिस्सा है, जो दो बटन और दो बंपर के साथ एक डी-पैड कंट्रोलर में बदल जाता है। यह देखने में 90 के दशक के क्लासिक 16-बिट कंट्रोलर के समान ही दिखाई देता है। यह डिजाइन यूजर्स को अपने डिवाइस को सुरक्षित रखते हुए उन्हें क्लासिक हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल में बदलने की सुविधा देता है। जब कंट्रोलकर के रूप में इस्तेमाल नहीं होता है, तो GameBaby एक टिकाऊ प्रोटेक्टिव केस के रूप में काम करता है।

केस Delta एमुलेटर के साथ iPhone 15 Pro Max और अपकमिंग iPhone 16 Pro Max के साथ कंपेटिबल है। कंपनी का कहना है कि यह एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आता है, जो यूजर के हाथ में आराम से फिट बैठेगा। गेमबेबी की खास बात यह है कि यह बिना किसी पावर सोर्स या फोन से कनेक्शन के काम करता है। यह कार्य करने के लिए कैपेसिटिव टच कंट्रोल का इस्तेमाल करता है।

BitmoLab स्टीम डेक एक्सेसरीज पर JSAUX के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी इससे पहले भी कई अनूठे केस लॉन्च कर चुकी है, जिसमें हाल ही में पेश किया गया BANG!Case शामिल है। बैंग!बटन एक कस्टमाइजेबल बटन के साथ आता है, जिससे यूजर्स केवल टैप करके, डबल-टैप करके या दबाए रखकर अलग-अलग काम करवा सकते हैं। BANG!CASE मूल रूप से MagSafe इकोसिस्टम को सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यूजर वायरलेस चार्जिंग भी कर सकते हैं।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: BitmoLab, BitmoLab GameBaby, GameBaby, iPhone Cases
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.