Kabzaa Hindi Teaser Out : एक्शन-थ्रिलर बेस्ड कन्नड़ फिल्म कब्ज़ा का हिंदी टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले आनंद पंडित अपने प्रोडक्शन हाउस मोशन पिक्चर के तहत फिल्म कब्ज़ा लेकर आ रहे हैं। लगातार दो सुपरहिट फिल्मों KGF2 और Kantara के बाद अब फिल्म कब्ज़ा भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के आ रही है। कब्ज़ा का टीजर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
फ्रीडम फाइटर की कहानी है कब्जारिपोर्ट्स की मानें तो
फिल्म कब्ज़ा हिंदी, तमिल, तेलेगु और मलयालम सहित कई और भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक बहादुर फ्रीडम फाइटर अमरेश्वर की कहानी को दर्शाती है, जो अंग्रेजों द्वारा मार दिए गए थे, जिसके बाद अमरेश्वर का बेटा अर्केश्वर आगे चलकर साल 1960-1984 के दौरान अंडरवर्ल्ड का डॉन बन जाता है। अर्केश्वर आगे चलकर अंडरवर्ल्ड से ही अपना भारतीय इतिहास रचता है।
आनंद पंडित की मोशन पिक्चर से होगी हिंदी रिलीजकब्जा के बारे में बात करते हुए निर्माता आनंद पंडित ने इसे बहुत शानदार
फिल्म बताया है। साथ ही साउथ में अपने एक्सपीरिएंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि साउथ फिल्मों में काम को लेकर हम सभी काफी एक्साइटेड रहते हैं। हमारी यह कोशिश रही है कि हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो जाएं। कब्जा एक ऐसी फिल्म है, जिस पर सभी को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी। उन्होंने फिल्म के कास्ट की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमारे लिए यह खुशी की बात है कि फिल्म में उपेंद्र समेत किच्छा सुदीपा और श्रिया सरन जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं।
दर्शकों को पसंद आएगी कब्ज़ा!इस फिल्म के हिंदी रिलीज के बारे में अभिनेता उपेंद्र ने कहा कि यह सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि निर्माता आनंद पंडित कब्जा को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं। आप सभी का सपोर्ट इसी तरह बना रहे। इसके साथ ही निर्देशक आर चंदू ने भी कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कब्जा को बॉलीवुड में मशहूर आनंद पंडित अपने प्रोडक्शन हाउस मोशन पिक्चर से हिंदी में रिलीज कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी।