फोन भूत का चौथे दिन यानी कि सोमवार का कलेक्शन स्थिर रहा। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), इशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को गिरावट देखी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि सोमवार को अक्सर फिल्मों के साथ ऐसा होता है। गिरावट के बावजूद भी फिल्म बाकी हफ्ते स्थिर रहने की उम्मीद है।
फोन भूत (
Phone Bhoot) ने जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की मिली (
Mili) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)की डबल एक्सएल (
Double XL)के साथ बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला किया। हालांकि तीनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग एवरेज रही। यह फिल्म थिएटर्स में शुक्रवार 4, नवंबर को रिलीज हुई थी और इसी के साथ मिली और डबल एक्सएल ने भी शुरुआत की थी।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन भूत (Phone Bhoot) के कलेक्शन में 50 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन सोमवार के लिहाज से यह सामान्य गिरावट है। इस गिरावट के बावजूद यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर करीबन 1.25-1.75 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई। वहीं मिली का चौथे दिन का कलेक्शन 30-35 लाख रहा और डबल एक्सएल का कलेक्शन 5-10 लाख रुपये रहा। इसका मतलब है कि फोन भूत, डबल एक्सएल और मिली से काफी बेहतर है।
फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) सपोर्टिंग रोल्स में हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंदर बनाया गया है।
पहले दिन फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपये कमाए तो दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 2.75 करोड़ रुपये हो गया। तीसरे दिन भी फोन भूत को ज्यादा पसंद किया गया तो फिल्म का करोबार 3.05 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि चौथे दिन फिल्म ने काफी गिरावट देखी। अब तक इस फिल्म की कमाई कुल मिलाकर 9 करोड़ रुपये से ऊपर की रही। अब बाकि हफ्ते का फिल्म का कलेक्शन बताएगा कि मेकर्स इस फिल्म से मुनाफा कमा पाएंगे या फिर लागत निकालने के लिए भी संघर्ष करना होगा।