Latest OTT Release January 2024: Indian Police Force से लेकर Kubra तक इस हफ्ते देखें ये एक्शन, सस्पेंस भरी फिल्में

सिक्स्टी मिनट्स एक जर्मन एक्शन फिल्म है जिसमें एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर को दिखाया गया है।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 20 जनवरी 2024 17:06 IST
ख़ास बातें
  • इस हफ्ते ओटीटी पर कई मसालेदार फिल्में और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।
  • Indian Police Force सीरीज Amazon Original रिलीज है।
  • यह Prime Video पर उपलब्ध है।

Indian Police Force  Prime Video पर उपलब्ध है।

Latest OTT Release January 2024: इस हफ्ते ओटीटी पर कई मसालेदार फिल्में और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। Indian Police Force इनमें से सबसे टॉप पर है जो कि Amazon Original रिलीज है। इसके अलावा थ्रिलर, सस्पेंस से भरी कई और फिल्में भी इस हफ्ते देखने को मिलने वाली हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Indian Police Force 
यह Prime Video पर उपलब्ध है। फिल्म की शुरुआत सीरियल बम धमाकों के साथ होती है जो दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहरों में किए जा रहे हैं। इसके बाद इन धमाकों का पता लगाने और रोकने के लिए पुलिस ऑफिसर की एक टीम लगाई जाती है जिसमें कबीर मलिक (सिद्दार्थ मल्होत्रा) और विक्रम (विवेक ऑबरॉय), और एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) को आंतकवादी हमलों से जूझता दिखाया गया है। ये तीनों मिलकर आतंकवादियों तक कैसे पहुंचते हैं यही इसकी कहानी है। फिल्म में एक्शन के साथ साथ देशभक्ति का डोज भी दिया गया है। रोहित शेट्टी की ओर से कॉप यूनिवर्स में बनाई गई यह पहली वेब सीरीज है। डायरेक्टर इससे पहले Singham, Singham Returns, Simmba और Sooryavanshi जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। 

Kubra
Netflix पर तुर्किश ड्रामा सीरीज Kubra रिलीज हो चुकी है जो कि एक साइकॉलॉजिकल सस्पेंस फिल्म है। यह अफसिन कुम 2020 नॉवल पर आधारित है। इसमें गोखन सोहिनोलू नाम का एक शख्स दिखाया गया है जिसे अनजाने कुबरा नामक इंटरनेट यूजर से गुप्त मैसेज, भविष्य की चेतावनी आदि प्राप्त होने लगते हैं। यह व्यक्ति साहिनोलू को ऑनलाइन फ्रेंडशिप के दौरान मिला था। धीरे धीरे साहिनोलू इसमें फंसने लगता है। वह इस जंजाल से कैसे निकल पाता है, यही इसकी कहानी है। 

The Bequeathed 
द बीक्यूथेड एक लेक्चरर की कहानी है जिसका नाम किम ह्यून जू है। एक बार उसे एक अनजाना फोन कॉल आता है जिसमें बताया गया है कि उसके अंकल चल बसे हैं (जो अब तक दुनिया में मौजूद ही नहीं थे)। किम को अब विरासत में एक पारिवारिक कब्रिस्तान मिलता है। यूं तो उसके लिए यह खुश होने की बात थी, लेकिन जल्द ही वह एक डरावनी जगह में जा फंसता है जहां मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस साउथ कोरियन ड्रामा में सस्पेंस और हॉरर का फुल डोज है। यह Kang Tae-kyung वेबटून पर आधारित है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 
Advertisement

Sixty Minutes
सिक्स्टी मिनट्स एक जर्मन एक्शन फिल्म है जिसमें एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर को दिखाया गया है। इसका नाम ऑक्टाविया है। फिल्में दिखाया गया है कि उसकी बेटी का जन्मदिन है जिसके जश्न में पहुंचने के लिए उसके पास केवल 60 मिनट का समय है। अगर वह 60 मिनट में नहीं पहुंचता है तो वह उस पर से अपना हक खो देगा। वो हर हालत में अपनी बेटी तक पहुंचना चाहता है लेकिन उसके रास्ते में बहुत मुसीबतें फन फैलाए खड़ी हो जाती हैं। इन 60 मिनटों में उससे किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म का थ्रिल है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 
Advertisement

Hazbin Hotel
यह एक वेब सीरीज है जो 8 हिस्सों में उपलब्ध है। यह प्रिंसेस ऑफ हेल की कहानी है जो एक पुनर्वास होटल बनाती है। लेकिन यहां पर कई शैतान मौजूद हैं जिनको मुक्ति का एक मौका यहां दिया जाता है। यह एक एडल्ट एनिमेशन सीरीज है जिसे Prime Video पर देखा जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  2. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  3. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  4. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  5. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  6. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  7. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  8. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  9. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  10. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.