Delhi Murder Case : प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले शख्‍स ने इस TV सीरीज को देखकर उठाया कदम!

Delhi Murder Case : डेक्स्टर (Dexter) एक पॉपुलर अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है। इसके 8 सीजन आ चुके हैं, जिनमें 96 ऐपिसोड्स हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 14 नवंबर 2022 19:20 IST
ख़ास बातें
  • डेक्स्टर (Dexter) एक पॉपुलर अमेरिकी क्राइम ड्रामा शो है
  • आरोपी आफताब ने इसे और कई अन्‍य फ‍िल्‍में देखी थीं
  • प्रेमिका की लाश को 35 टुकड़ों में काटकर फ्र‍िज में रख दिया था

Delhi Murder Case : पुलिस के लिए फॉरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाला डेक्‍स्‍टर रात में सीरियल किलर बन जाता है।

देश की राजधानी दिल्‍ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक लिव इन पार्टनर ने अपनी 26 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्‍या कर दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी का नाम आफताब है। उसने अपनी ‘प्रेमिका' श्रद्धा के शव को आरी से काट डाला। शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्र‍िज खरीदा। बॉडी के 35 टुकड़ों को उसमें रखा और करीब 18 दिनों तक सिलसिलेवार तरीके से उन्‍हें ठिकाने लगा दिया। 6 महीने पहले हुई इस वारदात का खुलासा अब हुआ है। आरोपी ने बताया है कि वारदात से पहले उसने कई क्राइम फ‍िल्‍में और शोज देखे थे। इनमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो डेक्स्टर (Dexter) भी शामिल है।      

डेक्स्टर (Dexter) एक पॉपुलर अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है। इसके 8 सीजन आ चुके हैं, जिनमें 96 ऐपिसोड्स हैं। साल 2006 से 2013 के बीच आए इस शो की कहानी ‘डेक्स्टर मॉर्गन' नाम के शख्‍स के इर्द-गिर्द बुनी गई है। पुलिस के लिए फॉरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाला डेक्‍स्‍टर रात में सीरियल किलर बन जाता है। वह उन लोगों को मौत के घाट उतारता है, जो अपराधी हैं, लेकिन कानून के चंगुल से बच निकले। ऐसे लोगों को डेक्‍स्‍टर के हाथों सजा दी जाती है। 

अप्रैल 2013 में इसका 8वां सीजन आया था, जिसे आखिरी सीजन बताया गया था। सीजन 8 इस शो का सबसे ज्‍यादा देखा जाना वाला सीजन था। इसने कुल 30 लाख से ज्‍यादा दर्शक जुटाए थे। हालांकि अक्टूबर 2020 में ऐलान हुआ कि डेक्सटर की 10 ऐपिसोड की लिमिटेड सीरीज आएगी। जैसा कहा गया था, वैसा ही हुआ 7 नवंबर 2021 को इसके ऐपिसोड रिलीज हुए जो  9 जनवरी 2022 तक चले। 

बहरहाल, बात करें मृतका श्रद्धा की, तो वह 26 साल की थीं। मुंबई की रहने वालीं श्रद्धा एक मल्‍टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं। आफताब और श्रद्धा दोनों ही कॉल सेंटर में काम करते थे। पहली मुलाकात वहीं हुई। यह साल 2019 की बात है। परिवारों को उनका रिश्‍ता मंजूर नहीं था। रिश्‍ते में कोई अड़चन नहीं आए, इस वजह से श्रद्धा, आफताब के साथ दिल्‍ली आ गईं। दोनों महरौली के एक फ्लैट में रह रहे थे। 

हालांकि श्रद्धा की खबर उनके परिवारवालों को मिलती रहती थी। जब जानकारी मिलनी बंद हो गई, तो श्रद्धा के पिता दिल्‍ली पहुंचे। पुलिस में शिकायत दी। जांच शुरू हुई। आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे हत्‍याकांड का खुलासा हो गया। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  4. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  5. 15000 रुपये वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, अमेजन पर आई जबरदस्त डील
  6. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  4. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  5. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  6. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  7. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  8. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  9. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.