TVS मोटर कंपनी ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज किया है, जिसे 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जबकि अपकमिंग लॉन्च के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Creon हो सकता है। बता दें कि TVS ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को 2018 Auto Expo में दिखाया था। पिछले साल अगस्त में एक TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसे Creon से जोड़ा गया था।
TVS ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को टीज किया है। कंपनी ने एक टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इसे 23 अगस्त को पेश किया जाएगा। टीजर पोस्टर में चार वर्टिकल रूप से खड़े लैंप दिखाए गए हैं जो Creon कॉन्सेप्ट के हेडलैंप से मेल खाते हैं।
इसके अलावा, टीजर में बताया गया है कि अपकमिंग प्रोडक्ट को दुबई में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, टीजर में बुर्ज खलीफा बना हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इवेंट बुर्ज में आयोजित हो सकता है।
पिछले साल अगस्त में, अपकमिंग टू-व्हीलर के स्पाई शॉट ऑनलाइन
शेयर किए गए थे, जिसे कंपनी के Creon EV कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया गया था। टेस्ट यूनिट को कैमोफ्लाज से छिपाया गया था, लेकिन बॉडी Creon से काफी मेल खा रही थी।
TVS के EV पोर्टफोलियो में फिलहाल केवल iQube शामिल है, जो तीन वेरिएंट में आता है। यह वर्तमान में देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और Ola S1 टॉप में है। निश्चित तौर पर Creon जैसा स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर TVS को प्रतियोगिता को गर्माने का मौका देगा।
TVS Creon कॉन्सेप्ट की बात करें, तो इसमें 12kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ तीन लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं। कंपनी के दावे अनुसार, यह 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने और 80 km की रेंज निकालने में सक्षम है।