Toyota की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1 हजार किलोमीटर

LF-ZC कॉन्सेप्ट एक बड़े कॉकपिट के साथ आता है, जिसमें एडवांस AI तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसे टोयोटा ने "बटलर" का नाम दिया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 अक्टूबर 2023 21:25 IST
ख़ास बातें
  • Lexus LF-ZC कॉन्सेप्ट कार को जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया था
  • दावा किया कि कार लगभग 1,000 किलोमीटर की रेंज दे सकती है
  • इसमें एडवांस AI तकनीक का उपयोग किया गया है
Toyota ने बुधवार को एक Lexus इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट को दिखाया और दावा किया कि कार लगभग 1,000 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। Lexus LF-ZC कॉन्सेप्ट को 2026 तक लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। आज के समय में लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सबसे बड़ा डर कम रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। हालांकि, 1 हजार किलोमीटर की रेंज इस डर को खत्म करने के लिए काफी होगी। कंपनी का कहना है कि इसने सॉलिड-स्टेट बैटरियों में स्थायित्व के साथ पहले पहचानी गई समस्याओं पर काबू पाने में "सफलता" हासिल की है।

Lexus LF-ZC कॉन्सेप्ट कार को जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया था। इसमें "प्रिज्मेटिक, हाई-परफॉर्मेंस" बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो पारंपरिक ईवी की तुलना में लगभग दोगुनी - या लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी हासिल करने में सक्षम है। टोयोटा के मुख्य ब्रांडिंग अधिकारी साइमन हम्फ्रीज ने कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करते हुए एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "इन सफलताओं को प्राप्त करने की कुंजी पूरे बोर्ड में भागों का न्यूनतमकरण और कटौती है, जिसमें अधिक पावर और अधिक रेंज वाली छोटी, अधिक कुशल बैटरी शामिल हैं।"

कंपनी ने जून में बैटरी ईवी में तेजी लाने की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी, जिसमें अगली पीढ़ी की लिथियम-आयन बैटरी का लॉन्च भी शामिल है जो लंबी दूरी और तेज चार्जिंग की पेशकश करती है। कंपनी ने यह भी कहा था कि इसने सॉलिड-स्टेट बैटरियों में स्थायित्व के साथ पहले पहचानी गई समस्याओं पर काबू पाने में "सफलता" हासिल की है और कंपनी का लक्ष्य 2027 या 2028 तक सॉलिड-स्टेट बैटरी द्वारा संचालित वाहनों को बेचना है।

LF-ZC कॉन्सेप्ट एक बड़े कॉकपिट के साथ आता है, जिसमें एडवांस AI तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसे टोयोटा ने "बटलर" का नाम दिया है। टोयोटा ने कहा कि एआई सिस्टम उन प्राथमिकताओं की पहचान करने में सक्षम है जिनके बारे में ड्राइवर स्वयं नहीं जानते होंगे।

टोयोटा ने 2035 तक लक्जरी लेक्सस ब्रांड की ग्लोबल बिक्री में बैटरी ईवी की हिस्सेदारी 100% करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  2. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  2. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  5. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  6. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  7. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  8. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  9. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.