Revolt RV400 और RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक हुईं Rs. 15 हजार सस्ती, फुल चार्ज में 150 Km चलती हैं!

Revolt RV400 BRZ को इस साल की शुरुआत में 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत को 10,000 रुपये बढ़ाया गया और अब, इसकी कीमत को 5,000 रुपये कम कर दिया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 मई 2024 21:28 IST
ख़ास बातें
  • 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई थी RV400 BRZ
  • लॉन्च के बाद इसकी कीमत को 10,000 रुपये बढ़ाया गया था
  • अब दोनों बाइक की कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता, Revolt Motors ने RV400 और RV400 BRZ मॉडल की कीमतों में कटौती की है। दोनों मॉडल्स को खरीदना और सस्ता हो गया है और साथ ही मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स के प्रतियोगिता पहले से अधिक गर्मा गई है। Revolt RV400 और RV400 BRZ, दोनों का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक समान हैं। हालांकि, रेंज में अंतर है। दोनों मॉडल 3.24 kWh बैटरी पैक से लैस आते हैं। दोनों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

Revolt RV400 BRZ को इस साल की शुरुआत में 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत को 10,000 रुपये बढ़ाया गया और अब, इसकी कीमत को 5,000 रुपये कम कर दिया गया है, जिसके बाद आप इसे 1.43 लाख रुपये  की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, RV400 की कीमत में भी 5,000 रुपये कम किए गए और इसे 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

दोनों इलेक्ट्रिक बाइक के साथ कुछ ऑफर्स अलग से दिए जा रहे हैं। इन दोनों मॉडल्स पर सीमित समय के लिए 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इससे RV400 BRZ पर इफेक्टिव कीमत 1.33 लाख रुपये और RV400 की इफेक्टिव कीमत 1.40 लाख रुपये हो जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यदि ग्राहक अपनी पुरानी बाइक को एक्सचेंज करते हैं, तो कंपनी 5,000 रुपये का बोनस भी दे रही है। दोनों मॉडल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Revolt RV400 और BRZ (लाइट वर्जन), दोनों में फोन कनेक्टिविटी को छोड़ सभी स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। दोनों मॉडल्स 3.24 kWh बैटरी पैक से लैस हैं, जो इको मोड में फुल चार्ज पर 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी की रेंज देने का दावा करते हैं। इस बैटरी पैक को शून्य से फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते है। पावर के लिए इनमें 3 किलोवाट (4 बीएचपी) मिड-ड्राइव मोटर मिलती है।

दोनों इलेक्ट्रिक बाइक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, कॉम्बी ब्रेकिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस हैं। इनमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक मिलते हैं जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से आती है। इनमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 814 mm की सीट हाइट मिलती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp नहीं है सुरक्षित, Elon Musk ने उठाया प्राइवेसी पर सवाल
  2. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा 7400mAh बैटरी वाला OnePlus स्मार्टफोन, ये है बेस्ट डील
  3. Hyundai की Creta Electric की बढ़ी चार्जिंग स्पीड, 100Kw फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा 7400mAh बैटरी वाला OnePlus स्मार्टफोन, ये है बेस्ट डील
  2. AI के चलते 800 कर्मचारियों की छुट्टी, Pinterest में अबतक की सबसे बड़ी छंटनी
  3. Hyundai की Creta Electric की बढ़ी चार्जिंग स्पीड, 100Kw फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
  4. Samsung Galaxy A57 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 6.6 इंच डिस्प्ले
  5. Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  6. IIT जाने की तैयारी मुफ्त में कराएगा Google Gemini AI, ऐसे शुरू करें JEE एग्जाम प्रेप
  7. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  8. आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!
  9. धरती में कहां से आया था पानी? अब चांद की मिट्टी से निकली बिल्कुल नई कहानी
  10. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.