Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन

Ather ने AtherStack 7 अपडेट में और भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नए अपडेट में नेचुरल वॉयस कमांड्स, Pothole Alerts और Crash Alerts भी शामिल किए गए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 सितंबर 2025 21:34 IST
ख़ास बातें
  • Ather Rizta Z को मिला OTA अपडेट, जिससे डिस्प्ले हो जाएगा टचस्क्रीन
  • AtherStack 7 वर्जन में Infinite Cruise और नए स्मार्ट अलर्ट्स भी जोड़े गए
  • Potholes व Crash अलर्ट, डिस्प्ले पर दिखाई देंगे इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट

नए फीचर के लिए पुराने यूजर्स को केवल अपने स्कूटर के सॉफ्टवेयर वर्जन को अपडेट करना होगा

Photo Credit: Ather

Ather Energy ने अपने लोकप्रिय फैमिली ई-स्कूटर, Ather Rizta के Z वेरिएंट को एक बड़ा टेक्नोलॉजी बूस्ट दिया है। अब इस मॉडल में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए टचस्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा जोड़ दी गई है और हैरानी की बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का हार्डवेयर बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। यानी पुराने स्कूटर मालिक, जिन्होंने पहले Z वेरिएंट खरीदा था, वे भी इस नए प्रीमियम फीचर का फायदा उठा सकेंगे। यह अपग्रेड Ather Community Day 2025 इवेंट में CEO Tarun Mehta ने घोषित किया। साथ ही Eco Mode, रिफ्रेश UI और नए Terracotta Red कलर ऑप्शन को भी अनाउंस किया गया।

Ather Rizta Z में अब OTA अपडेट के जरिए टचस्क्रीन फीचर को जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स अपने डिस्प्ले पर टच के जरिए फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए पुराने यूजर्स को केवल अपने स्कूटर के सॉफ्टवेयर वर्जन को अपडेट करना होगा।

यदि आप सोच रहे हैं कि Ather ने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया था और यदि यह टचस्क्रीन सपोर्ट करता था तो लॉन्च के साथ ही टचस्क्रीन फीचर क्यों नहीं आया, तो बता दें कि शुरुआत में Ather का Rizta Z टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आने वाला नहीं था। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के नीचे टच लेयर मौजूद थी। कंपनी को शुरुआत में सप्लायर से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से कंपनी ने इसे एक्टिवेट नहीं किया था। 

Ather का कहना है कि कंपनी का प्लान बाद के यूनिट्स में इसे पूरी तरह हटाने का प्लान था, लेकिन सप्लायर वाली समस्या क सामाधान हो गया। इसके बाद कंपनी ने अपनी रिसर्च की ओर ध्यान दिया, जिसमें पाया गया था कि ज्यादातर ग्राहक AtherStack Pro को चुन रहे हैं, क्योंकि उसमें एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से Ather ने Rizta Z में भी OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए टचस्क्रीन को एक्टिव कर दिया।

Ather Rizta के नए Terracotta Red कलर ऑप्शन को भी अनाउंस किया गया है
Photo Credit: Ather

Ather ने AtherStack 7 अपडेट में और भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नए अपडेट में नेचुरल वॉयस कमांड्स शामिल किए गए हैं, जिससे अब राइडर बिना हैंड्स-ऑन ऑपरेशन के स्कूटर की कई फंक्शंस कंट्रोल कर पाएंगे। स्टेटस चेक करना हो या सेटिंग्स बदलनी हों, अब सब कुछ वॉयस से आसान हो गया है।

साथ ही, यूजर्स को अब प्रोएक्टिव अलर्ट्स भी मिलेंगे हैं जो राइडिंग के दौरान सिस्टम इश्यूज या संभावित खतरे को रियल-टाइम में नोटिफाई करते हैं।

AtherStack 7 का सबसे खास फीचर Pothole Alerts है। ऑनबोर्ड IMU सिस्टम से स्कूटर सड़क के गड्ढों को डिटेक्ट करके डैशबोर्ड और वॉयस प्रॉम्प्ट के जरिए अलर्ट देता है। इसके अलावा, Crash Alerts भी शामिल किए गए हैं। किसी एक्सीडेंट की स्थिति में स्कूटर तुरंत इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को लाइव लोकेशन भेज सकता है। Ather का दावा है कि यह सिस्टम मामूली और बड़े क्रैश में फर्क कर सकता है। साथ ही, डैशबोर्ड पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स दिखाए जाते हैं ताकि आस-पास मौजूद लोग मदद कर सकें।

अर्बन इलाकों में पार्किंग और चोरी बड़ी समस्या होती है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो नए फीचर्स दिए हैं, ParkSafe, जो नेशनल टो जोन डेटाबेस का यूज करके राइडर को अलर्ट करता है अगर वे किसी हाई-रिस्क एरिया में पार्क कर रहे हों। दूसरा LockSafe, जो टेम्परिंग डिटेक्ट करता है और तुरंत ओनर को अलर्ट भेजता है। इसके अलावा, राइडर Ather मोबाइल ऐप से स्कूटर को रिमोटली इममोबिलाइज कर सकता है।

इतना ही नहीं, Infinite Cruise नाम का फीचर भी जोड़ा गया है, जो क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल और क्रॉल कंट्रोल का कॉम्बिनेशन है। एक बटन प्रेस से स्पीड सेट हो जाती है। स्पीड बढ़ाने के लिए थ्रॉटल घुमाना है और कम करने के लिए ब्रेक या नेगेटिव थ्रॉटल देना होगा। इसमें नया स्पीड ऑटोमैटिकली लॉक हो जाता है। यहां तक कि 10 km/h पर भी इसे यूज किया जा सकता है, जो खासकर ट्रैफिक में बेहद काम का फीचर है। Infinite Cruise सबसे पहले Ather 450 Apex पर उपलब्ध होगा और 2025 में बने सभी Apex मॉडल्स के साथ कम्पैटिबल रहेगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bajaj Auto का नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, Ola Electric को मिलेगी टक्कर
#ताज़ा ख़बरें
  1. सस्ता चाहिए फोन और टैबलेट तो Flipkart Republic Day Sale दे रही मौका, गणतंत्र दिवस के मौके पर बंपर बचत
  2. iPhone 17e में मिल सकता है OLED पैनल, MagSafe सपोर्ट! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक
  3. गजब का सोलर चार्जर, डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपके आगे-पीछे घूमेगा, जहां दिखेगी अच्छी धूप वहां करेगा खुद को चार्ज
  4. घर बैठै कैसे चेक करें अपने वाहन का PUC, वैध है या नहीं?
  5. Excitel का ये प्लान चलेगा पूरे साल, अनलिमिटेड इंटरनेट, 12 OTT ऐप्स के साथ गजब फायदे
  6. Amazfit Active Max स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च होगी 25 दिन बैटरी के साथ, जानें फीचर्स
  7. 365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar के साथ बेस्ट Jio प्लान
  8. Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ 13 हजार से भी ज्यादा सस्ता, ऐसे खरीदें
  9. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  10. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.