Bitcoin ETF क्या है, जानें विस्तार से....

बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के बाद से लोग अब क्रिप्टोकरेंसी को खरीदे बिना ही बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

विज्ञापन
राधिका पाराशर, अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2021 13:55 IST
ख़ास बातें
  • ईटीएफ फाइनेंशिअल प्रोडक्ट्स हैं जो रेगुलेटेड होते हैं।
  • Bitcoin futures एक तरह का प्राइस ट्रैकिंग ट्रेडिंग कॉन्ट्रेक्ट है।
  • इसमें दो पार्टी शामिल होती हैं।

बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ के लॉन्च के एक दिन बाद ही बिटकॉइन अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।

19 अक्टूबर को, पहला बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया था, जो उभरते क्रिप्टो स्पेस के लिए वैलिडेशन मिलने जैसा है। इस लॉन्च के बाद से लोग अब क्रिप्टोकरेंसी को खरीदे बिना ही बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट एक्सपीरियंस ले सकते हैं। खबर लिखने के समय भारत में बिटकॉइन की कीमत 48 लाख रुपये के करीब थी। स्टॉक ट्रेडिंग की तरह अब निवेशक दिन के मार्केट ट्रेडिंग के घंटों के दौरान किसी भी समय Bitcoin ETF के शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ के आने से क्रिप्टो-फैन्स में खासा जोश है। इस जोश का एक कारण यह भी है कि जिस दिन बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च हुआ, उसके एक दिन बाद ही बिटकॉइन अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। 
 

What is a Bitcoin Future ETF

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) फाइनेंशिअल प्रोडक्ट्स हैं जो रेगुलेटेड होते हैं और अलग अलग एसेट्स की एक रेंज को दर्शाते हैं। 
एक ईटीएफ इसके नीचे के एसेट्स की कीमत में उतार-चढ़ाव को भी ट्रैक करता है, जिससे लोगों को एसेट के चल रहे प्राइस ट्रेंड में से प्रोफिट कमाने का मौका मिल जाता है, वह भी बिना इसकी एक भी यूनिट को खरीदे हुए।

Bitcoin futures एक तरह का प्राइस ट्रैकिंग ट्रेडिंग कॉन्ट्रेक्ट है जिसमें दो पार्टी शामिल होती हैं। CoinDesk की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों पार्टियों के बीच में इसमें किसी बाद की तारीख में बिटकॉइन खरीदने और बेचने की सहमति होती है, उस कीमत पर जो पहले से ही तय की गई होती है। इस तरह की ट्रेडिंग कमोडिटी एक्सचेंज पर होती है।
बिटकॉइन की अंतिम दिन की कीमत - कम या ज्यादा - इस बिटकॉइन फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट को प्रभावित नहीं कर सकती है। इस मामले में जहां एक व्यक्ति को लाभ होता है, वहीं दूसरे को नुकसान होता है।
Advertisement

बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से मंजूरी मिली है, जिससे क्रिप्टोकरेंसी के आसपास का माहौल गर्म हो गया है। जबकि वहां की सरकार अपने लाभ के लिए क्रिप्टो स्पेस का इस्तेमाल करने और इसे रेगुलेट करने के तरीके तलाश रही है।
SEC के चेयरमैन गैरी जेन्सलर ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं वह यह है कि इनवेस्टर के प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए हम अपनी अथॉरिटीज के भीतर रहकर उनके लिए बेस्ट प्रोजेक्ट्स ला सकें। बिटकॉइन फ्यूचर्स की देखरेख हमारी ही दूसरी एजेंसी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन (CFTC) करती है।“  
Advertisement

इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिपिंग CNBC द्वारा ट्वीट की गई है।
ईटीएफ की वैल्यू Bitcoin futures की प्राइस मूवमेंट के हिसाब से चलती है। 
 

Pros and Cons of Bitcoin Future ETFs

किसी एसेट के स्टोरेज की लागत और जरूरत को हटाने के अलावा, Future ETF कमोडिटी को खरीदना और ट्रेड करना आसान बनाता है। इसके अलावा, कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने वाली पार्टियों में से एक को प्रोफिट का जो मार्जिन मिलेगा वो काफी बड़ा हो सकता है।
Advertisement

हालाँकि, इस प्रोटोकॉल की एक मेन खामी यह है कि बिटकॉइन एसेट को बड़े एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर नहीं रखा जा सकता है और न ही ट्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा, विभिन्न क्रिप्टो-प्राइस ट्रैकर्स की एक्यूरेसी में उतार-चढ़ाव होता रहता है, इसलिए फ्यूचर ईटीएफ कॉन्ट्रेक्ट के तहत एक खास डेट को एसेट की वैल्यू के लिए बनी सहमति नुकसान का सौदा भी साबित हो सकती है। 

जब Bitcoin futures कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो जाता है, तो ईटीएफ जारी करने वाली कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट को रोल करने की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि लगभग समाप्त हो चुके कॉन्ट्रेक्ट को बेचकर मिले रिवेन्यू से नए कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सटेंडेड एक्सपायरी डेट के साथ खरीदना। 
Advertisement

ऐसी स्थिति में, जहां बिटकॉइन जैसे ऐसेट का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट प्राइस नए कॉन्ट्रैक्ट प्राइस से कम है, तो ऐसे में जो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने जा रहे हैं उनसे होने वाली इनकम उनके जितने ही नए कॉन्ट्रैक्ट खरीदने के लिए फाफी नहीं होगी जो एक बाद की डेट में जाकर एक्सपायर होंगे। 
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy M17 5G भारत 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  2. 50MP कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  2. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  3. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  4. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
  5. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  6. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  7. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  8. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  9. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  10. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.