बैंक ऑफ रूस की डिजिटल करेंसी का ट्रायल शुरू, दो बैंकों में इस्‍तेमाल हुआ ‘डिजिटल रूबल’

क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर रूस में अनिश्‍चितता का माहौल है। रूस के सेंट्रल बैंक और वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग रुख जाहिर किया है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 16 फरवरी 2022 19:04 IST
ख़ास बातें
  • रूस के दो बैंक पहले ही डिजिटल करेंसी प्‍लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं
  • यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब क्रिप्‍टोकरेंसी पर नियम बन रहे हैं
  • लोगों के लिए डिजिटल रूबल में ट्रांसफर करना मुफ्त होगा

मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए कस्‍टमर्स के बीच ‘डिजिटल रूबल’ ट्रांसफर की एक साइकल पूरी हो गई है।

रूस के सेंट्रल बैंक- ‘बैंक ऑफ रूस' (Bank of Russia) ने ऐलान किया है कि उसने अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का शुरुआती ट्रायल कर लिया है। इसे ‘डिजिटल रूबल' कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ रूस के दो बैंक पहले ही डिजिटल करेंसी प्‍लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए  कस्‍टमर्स के बीच ‘डिजिटल रूबल' ट्रांसफर की एक साइकल पूरी हो गई है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब रूस का केंद्रीय बैंक और वित्‍त मंत्रालय क्रिप्‍टोकरेंसी रेगुलेशंस को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं।   

बैंक ऑफ रूस के डेप्‍युटी चेयरमैन ओल्गा स्कोरोबोगेटोवा ने कहा कि डिजिटल रूबल प्लेटफॉर्म देश के नागरिकों, बिजनेसेज और राज्य के लिए एक नया अवसर है। उन्‍होंने बताया कि डिजिटल रूबल में ट्रांसफर करना मुफ्त होगा। बिजनेसेज को भी यही सहूलियत दी जाएगी, जिससे उनकी लागत घटेगी। 

माना जा रहा है कि 'डिजिटल रूबल' को इशू करने की शुरुआत डिजिटल वॉलेट खोलकर और ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करके की जाएगी। अगला चरण में गुड्स और सर्विसेज पेमेंट्स की टेस्टिंग होगी। बैंक ऑफ रूस ने संकेत दिया है कि ऑफलाइन पेमेंट और नॉन-रेजिडेंट यूजर्स के साथ लेनदेन का ऑप्‍शन देने की भी तैयारी है। 

Finextra की एक रिपोर्ट के अनुसार, VTB बैंक और PSB उन 12 फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस में से हैं, जो बैंक ऑफ रूस के CBDC पायलट प्रोग्राम में हिस्‍सा ले रहे हैं। दोनों बैंकों ने सफलतापूर्वक इसे टेस्‍ट किया है। कुछ और इंस्टिट्यूशंस भी इस पायलट प्रोग्राम का हिस्‍सा हैं। इनमें Sberbank, Alfa-Bank, Gazprombank, Tinkoff Bank, Promsvyazbank, Rosbank, Ak Bars Bank, Dom.RF Bank, SKB-Bank, Soyuz और TKB Bank शामिल हैं।

गौरतलब है कि क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर रूस में अनिश्‍चितता का माहौल है। रूस के सेंट्रल बैंक और वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग रुख जाहिर किया है। पिछले महीने रूस के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पूरी तरह से बैन लगाने का प्रस्‍ताव दिया था। दूसरी ओर रूसी वित्त मंत्रालय ने सुझाव दिया था कि क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर रेगुलेशन लागू करना ज्‍यादा फायदेमंद हो सकता है।
Advertisement

कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि क्रिप्‍टोकरेंसी को रेगुलेट करने को लेकर सरकार और बैंक ऑफ रूस ने एक समझौता किया है। इसमें क्रिप्टो को DFA (डिजिटल फाइनेंशियल असेट्स) के बजाय ‘करेंसीज के एनालॉग' के रूप में परिभाषित किया जाएगा। इसके साथ ही कानूनी तरीके से क्रिप्‍टो का इस्‍तेमाल पूरी आइडे‍ंटिटी के साथ सिर्फ बैंकिंग सिस्‍टम या लाइसेंस प्राप्‍त बिचौलियों के जरिए हो सकेगा।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  2. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  3. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  4. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  5. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  6. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  7. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  8. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  9. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  10. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.