JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले

JBL Tour One M3 और Smart Tx मॉडवल्स Black, Blue और Mocha कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें JBL की ऑफिशियल वेबसाइट, चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 अक्टूबर 2025 17:22 IST
ख़ास बातें
  • JBL Tour One M3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है
  • Tour One M3 Smart Tx का प्राइस 39,999 रुपये है
  • Smart Tx वेरिएंट में एक इनबिल्ट टच डिस्प्ले दिया गया है

भारत में JBL Tour One M3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है

Photo Credit: JBL

भारत में JBL ने अपने नए प्रीमियम हेडफोन्स JBL Tour One M3 और Tour One M3 Smart Tx लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक ये हेडफोन्स न सिर्फ हाई-रेज ऑडियो के लिए बने हैं बल्कि इनमें JBL Smart Tx फीचर के साथ टच डिस्प्ले भी दिया गया है, जिससे यूजर्स किसी भी ऑडियो सोर्स से वायरलेस कनेक्ट हो सकते हैं और Auracast-इनेबल्ड डिवाइसेज के साथ ऑडियो शेयर कर सकते हैं। इन्हें JBL Headphones App से कनेक्ट कर यूजर ANC, EQ और VoiceAware जैसी सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं। JBL का दावा है कि Tour One M3 सीरीज एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक प्लेबैक दे सकती है। साथ ही सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैकअप मिल जाता है।

भारत में JBL Tour One M3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका Smart Tx वेरिएंट 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों मॉडल्स Black, Blue और Mocha कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें JBL की ऑफिशियल वेबसाइट, चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

JBL Tour One M3 और Smart Tx दोनों में 40mm Mica ड्राइवर्स दिए गए हैं जो Hi-Res Bluetooth और लॉसलेस ऑडियो सपोर्ट करते हैं। यूजर्स चाहें तो इसे USB Type-C या 3.5mm jack से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इन हेडफोन्स में JBL Spatial Sound with head tracking फीचर दिया गया है, जिससे 360-डिग्री इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही JBL Personi-Fi 3.0 टेक्नोलॉजी यूजर्स के सुनने की प्रोफाइल के हिसाब से साउंड को कस्टमाइज करती है।

कंपनी का कहना है कि Tour One M3 में True Adaptive Noise Cancelling 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जो 8 माइक्रोफोन्स की मदद से बाहरी नॉइस को रियल टाइम में मॉनिटर करती है। वहीं Ambient Aware और SmartTalk फीचर अपने-आप म्यूजिक को पॉज कर देता है जब यूजर बात कर रहे हों या फिर आसपास की आवाज को डिटेक्ट करता है।

कॉल क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए JBL ने इसमें एडेप्टिव बीमफॉर्मिंग के साथ फोर-माइक्रोफोन एरे दिया है, जिससे शोर भरे माहौल में भी आवाज क्लियर रहने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3, मल्टी-पॉइंट पेयरिंग और JBL Headphones App का सपोर्ट है। ऐप से यूजर ANC, EQ और VoiceAware जैसी सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं।

JBL का दावा है कि Tour One M3 सीरीज एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक प्लेबैक दे सकती है। साथ ही सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैकअप मिल जाता है। Smart Tx वेरिएंट में टच डिस्प्ले के जरिए ऑडियो और कनेक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। इसके अलावा हेडफोन्स में स्मार्ट ऑडियो और वीडियो ऑप्टिमाइजेशन भी दिया गया है जिससे यूजर को बैलेंस्ड मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलता है।

JBL Tour One M3 और Tour One M3 Smart Tx की कीमत भारत में कितनी है?

JBL Tour One M3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है जबकि Tour One M3 Smart Tx का प्राइस 39,999 रुपये है। दोनों मॉडल्स JBL की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

JBL Tour One M3 Smart Tx में क्या खास है?

Smart Tx वेरिएंट में एक इनबिल्ट टच डिस्प्ले दिया गया है जिससे यूजर किसी भी ऑडियो सोर्स से वायरलेस कनेक्ट होकर Auracast-इनेबल्ड डिवाइसेज के साथ ऑडियो शेयर कर सकते हैं।

क्या JBL Tour One M3 हेडफोन्स में Noise Cancelling फीचर है?

हां, इनमें True Adaptive Noise Cancelling 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जो 8 माइक्रोफोन्स की मदद से बाहरी शोर को रियल टाइम में डिटेक्ट और ब्लॉक करती है।

इन हेडफोन्स की बैटरी लाइफ कितनी है?

JBL का दावा है कि Tour One M3 सीरीज एक बार फुल चार्ज पर 70 घंटे तक प्लेबैक टाइम देती है, जबकि सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर लगभग 5 घंटे का बैकअप मिलता है।

क्या JBL Tour One M3 हेडफोन्स में वायर्ड कनेक्शन भी सपोर्ट करता है?

हां, यूजर्स इसे USB Type-C या 3.5mm ऑडियो जैक के ज़रिए भी कनेक्ट कर सकते हैं।

JBL Tour One M3 हेडफोन्स किन कलर ऑप्शंस में मिलेंगे?

ये हेडफोन्स Black, Blue और Mocha कलर ऑप्शंस में लॉन्च किए गए हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G77, Moto G67 फोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी समेत धांसू फीचर्स, जानें कीमत
  2. 200MP कैमरा के साथ Redmi Note 15 Pro 5G, Note 15 Pro+ 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. iQOO 15 Ultra का मल्टी-कोर टेस्टिंग में शानदार परफॉर्मेंस, अगले महीने होगा लॉन्च
  4. Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
  5. 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Note 15 Pro 5G vs Vivo Y400 Pro 5G vs Motorola Edge 60 5G: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  2. 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, कॉलिंग, Free बेनिफिट्स के साथ BSNL दे रही सबसे सस्ते प्लान!
  3. 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
  4. Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल
  5. Red Magic 11 Air का इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Moto G77, Moto G67 फोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी समेत धांसू फीचर्स, जानें कीमत
  7. Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. कान में नहीं, कान पर टिकेंगे! Realme Buds Clip TWS ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
  9. iQOO 15 Ultra का मल्टी-कोर टेस्टिंग में शानदार परफॉर्मेंस, अगले महीने होगा लॉन्च
  10. 20000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग वाला पावर बैंक Realme ने किया लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.