Honor ने Honor Choice के तहत नई बच्चों की स्मार्टवॉच WhizKid 2i पेश की है, जिसमें 4G कनेक्टिविटी का दावा किया गया है। WhizKid 2i 10 फोल्ड प्रीशियन पोजिशनिंग सिस्टम के साथ आती है। यहां हम आपको स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor WhizKid 2i Price
Honor WhizKid 2i स्मार्टवॉच की कीमत 299 युआन (लगभग 3,426 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच बिक्री के लिए JD.com पर उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच फेयरीलैंड पर्पल और डॉन ब्लू
कलर में आती है।
Honor WhizKid 2i Specifications
Honor WhizKid 2i 10 फोल्ड प्रीशियन पोजिशनिंग सिस्टम के साथ आती है। यह जीपीएस, Beidou, बेस स्टेशन पोजिशनिंग, एजीपीएस, वाई-फाई और इनडोर पोजिशनिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। AI पोजिशनिंग के साथ यह मल्टी लेयर विजन वाली वॉच बिल्डिंग या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी सटीक लोकेशन ट्रैकिंग प्रदान करती है। इसके अलावा वॉच सभी चीनी नेटवर्क पर 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करती है, जिससे वीडियो कॉल और रियल-टाइम लोकेशन अपडेट प्रदान करती है।
स्मार्टवॉच में हिस्टोरिकल ट्रेजेक्ट्री जैसे फीचर्स से लैस है जो कि माता-पिता को बीते 30 दिनों में अपने बच्चों की एक्टिविटी को देखने की सुविधा देती है। जब बच्चे तय क्षेत्र छोड़ते हैं तो अलर्ट पाने के लिए सेफ जोन सेट किए जा सकते हैं। इमरजेंसी में वन-टच एसओएस बटन प्री-डिफाइंड कॉन्टैक्ट पर तुरंत कॉल ट्रिगर करता है।
इस स्मार्टवॉच में 930mAh की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें दिया गया बिल्ट इन कैमरा वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। वहीं XiaoDu वॉयस एसिस्टेंट बेहतर जानकारी प्रदान करता है, जो कि बच्चों के सवालों के जवाब देने के लिए बेस्ट है। यह वॉच Alipay पेमेंट कोड्स का भी सपोर्ट करती है जो कि बच्चों को पेरेंटल कंट्रोल और खर्च लिमिट के साथ छोटी खरादीरी की अनुमति मिलती है।
WhizKid 2i डेली स्टेप्स को रिकॉर्ड करने के साथ कई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। यह वॉच डेली की टूट-फूट को झेलने के लिए भी बनाई गई है। इसमें IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग है, जो इसे बारिश, पसीने और यहां तक कि डूबने से भी बचाव प्रदान करती है। इसके अलावा वॉच गिरने, बंप और डेली के इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।