डेली 3GB + 48GB एक्स्ट्रा डाटा, 1 साल Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन से लैस है ये प्लान

Vi के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है। इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 48GB डाटा Free दिया जाता है। इस लिहाज से यह पैक यूज़र्स को कुल मिलाकर 300GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 28 जुलाई 2021 18:39 IST
ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान में मौजूद है अनलिमिटेड कॉलिंग
  • वीआई के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है
  • रोज़ाना फ्री भेज सकते हैं 100 SMS
Vi (Vodafone Idea) के नाम बदलने के साथ-साथ कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी और प्लान्स में भी काफी बदलाव किया है, जिसका फायदा कंपनी को ही हो रहा है। वीकेंड डाटा रोलओवर और नाइट डाटा उन्हीं स्ट्रेटजी में से हैं, जिनकी वजह से नए यूज़र्स ने अपना कदम वीआई की ओर बढ़ाया है। इसके अलावा, कंपनी कई प्लान्स में भी शानदार बेनेफिट्स प्रदान करती है। आज हम आपको वीआई के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें न केवल ग्राहकों को ढेर सारा डाटा, कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है, बल्कि इसके जरिए ग्राहक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Vi के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है। इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। लेकिन केवल इतना ही नहीं... बल्कि डेली 3 जीबी डाटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 48GB डाटा Free दिया जाता है। इस लिहाज से यह पैक यूज़र्स को कुल मिलाकर 300GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है। डाटा के अतिरिक्त, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और डेली 100 फ्री एमएसएम की सुविधा भी मिलेगी।

ये तो रही डाटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स की बात। इसके अलावा, इस प्लान में यूज़र्स को एक साल तक का Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है। डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, फिल्में, डिज़्नी+ फिल्में और स्टार टीवी शो आदि का एक्सेस प्राप्त होता है।

आपको बता दें, डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता आमतौर पर 399 रुपये प्रति माह कीमत पर मिलती है।

अब यदि वीआई के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 'बिंज ऑल नाइट' और 'वीकेंड डाटा रोलओवर' जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। जैसे कि सभी जानते हैं 'बिंज ऑल नाइट' में यूज़र्स को ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें वह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा उनके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाता। इसके अलावा, 'वीकेंड डाटा रोलओवर' बेनेफिट में टेलीकॉम कंपनी आपको सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डाटा का इस्तेमाल करने की इज़ाजत देती है। जिसका मतलब यह है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार को कर सकते हैं।
Advertisement

इस प्लान की कीमत 801 रुपये है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Vi rs 801 prepaid recharge plan
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.