डेली 3GB + 48GB एक्स्ट्रा डाटा, 1 साल Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन से लैस है ये प्लान

Vi के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है। इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 48GB डाटा Free दिया जाता है। इस लिहाज से यह पैक यूज़र्स को कुल मिलाकर 300GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 28 जुलाई 2021 18:39 IST
ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान में मौजूद है अनलिमिटेड कॉलिंग
  • वीआई के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है
  • रोज़ाना फ्री भेज सकते हैं 100 SMS
Vi (Vodafone Idea) के नाम बदलने के साथ-साथ कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी और प्लान्स में भी काफी बदलाव किया है, जिसका फायदा कंपनी को ही हो रहा है। वीकेंड डाटा रोलओवर और नाइट डाटा उन्हीं स्ट्रेटजी में से हैं, जिनकी वजह से नए यूज़र्स ने अपना कदम वीआई की ओर बढ़ाया है। इसके अलावा, कंपनी कई प्लान्स में भी शानदार बेनेफिट्स प्रदान करती है। आज हम आपको वीआई के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें न केवल ग्राहकों को ढेर सारा डाटा, कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है, बल्कि इसके जरिए ग्राहक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Vi के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है। इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। लेकिन केवल इतना ही नहीं... बल्कि डेली 3 जीबी डाटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 48GB डाटा Free दिया जाता है। इस लिहाज से यह पैक यूज़र्स को कुल मिलाकर 300GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है। डाटा के अतिरिक्त, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और डेली 100 फ्री एमएसएम की सुविधा भी मिलेगी।

ये तो रही डाटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स की बात। इसके अलावा, इस प्लान में यूज़र्स को एक साल तक का Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है। डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, फिल्में, डिज़्नी+ फिल्में और स्टार टीवी शो आदि का एक्सेस प्राप्त होता है।

आपको बता दें, डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता आमतौर पर 399 रुपये प्रति माह कीमत पर मिलती है।

अब यदि वीआई के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 'बिंज ऑल नाइट' और 'वीकेंड डाटा रोलओवर' जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। जैसे कि सभी जानते हैं 'बिंज ऑल नाइट' में यूज़र्स को ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें वह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा उनके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाता। इसके अलावा, 'वीकेंड डाटा रोलओवर' बेनेफिट में टेलीकॉम कंपनी आपको सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डाटा का इस्तेमाल करने की इज़ाजत देती है। जिसका मतलब यह है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार को कर सकते हैं।
Advertisement

इस प्लान की कीमत 801 रुपये है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Vi rs 801 prepaid recharge plan
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  2. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  3. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  4. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  2. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  3. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  4. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
  5. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  6. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  7. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  8. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  9. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  10. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.