BSNL आज भी अपने किफायती प्लान के मामले में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देती है। अगर आप अपने लिए कोई नया प्रीपेड प्लान खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको लंबी वैधता वाले BSNL के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान 200 दिनों की वैधता के साथ आता है। वहीं इसी बजट में Airtel और Jio के प्लान भी आते हैं। इन तीनों प्लान की आपस तुलना करके बता रहे हैं कि किसके फायदे ज्यादा बेहतर हैं।
BSNL का 397 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
BSNL के 397 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 200 दिनों तक की है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 40 Kbps की स्पीड से चलता है। एसएमएस की बात करें तो इसमें 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में PRBT और LOKDHUN भी मिलती है।
Airtel का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2.5GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस की बात करें तो इसमें 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में 30 दिनों के Amazon Prime मोबाइल एडिशन ट्रायल, 3 माह के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, Hello Tunes, Wynk Music और Shaw Academy से फ्री ऑनलाइन कोर्स शामिल है।
Jio का 395 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
Jio के 395 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps की स्पीड से चलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस की बात करें तो इसमें 1000 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में Jio App का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।