9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सबसे ताकतवर और सबसे दूरस्थ रेडियो वृत्त का पता लगाया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 16 अक्टूबर 2025 17:37 IST
ख़ास बातें
  • सबसे ताकतवर और सबसे दूरस्थ रेडियो वृत्त की खोज।
  • इसका नाम RAD J131346.9+500320 है।
  • यह दूसरा ऐसा ORC है जिसमें 2 रिंग मौजूद हैं।

विषम रेडियो सर्कल एक अपेक्षाकृत नई ब्रह्मांडीय घटना है

Photo Credit: RAD@home Astronomy Collaboratory

वैज्ञानिकों ने एक अभूतपूर्व खोज की है जिसमें उन्होंने सबसे ताकतवर और सबसे दूरस्थ रेडियो वृत्त का पता लगाया है। यह विषम (Odd) रेडियो सर्कल (ORC) है जो खोजा गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक का सबसे ताकतवर ऑड रेडियो सर्कल है। इसका नाम RAD J131346.9+500320 है। यह दूसरा ऐसा ORC है जिसमें 2 रिंग मौजूद हैं। यह खास रेडियो सर्कल पृथ्वी से 7.5 बिलियन प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। कहा गया है कि यह 978,000 प्रकाश वर्ष में फैला हुआ है।  

इस नए ORC को RAD@home Astronomy Collaboratory (India) के माध्यम से सिटीजन साइंटिस्ट्स की मदद से स्पॉट किया गया है। यह आकाशगंगाओं के विकास और ब्लैक होल डाइनेमिक्स के बारे में मौजूदा सिद्धांतों को चुनौती देता है। ORC हल्के, रिंग शेप रेडियो एमिशन होते हैं जो आकाशगंगाओं को चारों ओर से घेरे रहते हैं। ये आकार में बहुत बड़े होते हैं। हमारी आकाशगंगा मिल्की वे से ये आकार में 50 गुना तक बड़े हो सकते हैं। 

विषम रेडियो सर्कल एक अपेक्षाकृत नई ब्रह्मांडीय घटना है, क्योंकि इसका पता पहली बार छह साल पहले 2019 में राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान ऑब्जर्वेटरी की अन्ना कपिंस्का (Anna Kapinska) ने लगाया था। उस समय वे ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायर किलोमीटर एरे पाथफाइंडर द्वारा किए गए ऑब्जर्वेशंस को स्टडी कर रही थीं। 

शोध का नेतृत्व करने वाले मुंबई विश्वविद्यालय के आनंद होता के अनुसार, "ORC उन सबसे विचित्र और सुंदर ब्रह्मांडीय संरचनाओं में से हैं, जिन्हें हमने कभी देखा है, और वे इस बारे में महत्वपूर्ण सुराग दे सकते हैं कि आकाशगंगाएं और ब्लैक होल किस प्रकार एक साथ विकसित होते हैं।"

ORC के बारे में इससे पहले हुए शोध कहते हैं कि शायद ये स्ट्रक्चर महाविशाल ब्लैक होल या आकाशगंगाओं के विलय से उत्पन्न शॉकवेव के कारण बने हो सकते हैं। लेकिन रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के मासिक नोटिस में प्रकाशित लेटेस्ट स्टडी से पता चलता है कि प्रकाश के ये रिंग वास्तव में स्पायरल होस्ट रेडियो गैलेक्सीज से निकलने वाले सुपरविंड आउटफ्लो से जुड़े हो सकते हैं। निष्कर्ष के रूप में वैज्ञानिकों का कहना है कि इन खोजों से पता चलता है कि ORC और रेडियो रिंग कोई अलग-थलग अनोखी चीजें नहीं हैं। बल्कि वे ब्लैक होल जेट, हवाओं और उनके वातावरण द्वारा आकार दिए गए फॉरन प्लाज्मा संरचनाओं के एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ORC, Odd Radio Circle, Odd Radio Circle discovery

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  2. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
  3. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
  4. 12,450mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 3 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड, जानें सबकुछ
  6. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  7. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
  8. Chrome और Edge यूज करते हो तो यह खबर आपके लिए है, सरकार ने दिया हाई-रिस्क अलर्ट!
  9. Redmi K90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  10. Dyson ने दिवाली से पहले नया एयर प्यूरीफायर Cool PC1-TP11 किया लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.