The Kerala Story के मेकर्स दावे से हटे पीछे! Youtube टीजर में किया यह बदलाव, जानें
5 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) विवादों में है। फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है और मामला देश की शीर्ष अदालत में भी पहुंच गया है। सबसे ज्यादा विवाद 32 हजार के आंकड़े को लेकर हो रहा है। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। हालांकि इस दावे पर अबतक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है। अब फिल्म के यूट्यूब टीजर के डिस्क्रिप्शिन में बदलाव किया गया है। आंकड़े को 32 हजार से 3 कर दिया गया है।
2/10
यूट्यूब टीजर में क्या था और क्या बदला गया
यूट्यूब में वीडियो के ठीक नीचे उसका डिस्क्रिप्शन होता है। ‘द केरला स्टोरी' के डिस्क्रिप्शन में पहले लिखा गया था, 'केरल में 32000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानियां! कमिंग सून!'। इस दावे पर विवाद होने के बाद डिस्क्रिप्शन में अब लिखा गया है, केरल के विभिन्न हिस्सों की 3 युवा लड़कियों की सच्ची कहानी। मेकर्स द्वारा किए गए बदलाव की जानकारी ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीट में दी है।
3/10
क्या है फिल्म ‘द केरला स्टोरी'?
इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्हीं ने लिखी है। ‘द केरला स्टोरी' उन महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। वह फिल्म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं।
4/10
क्यों हो रहा है फिल्म का विरोध?
कई संगठन ‘द केरला स्टोरी' का विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फिल्म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फिल्म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। यह भी मांग की गई है कि फिल्म के डिस्क्लेमर में यह बताया जाए कि यह एक काल्पनिक कहानी है।
5/10
मेकर्स बता रहे कहानी को सच्चा
'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फिल्म की कहानी सच्ची है। फिल्म का हर सीन सच्चा है, लेकिन यह तीन लड़कियों से संबंधित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले सामने तो आए हैं, लेकिन वह गिनती के हैं। ऐसे में 32 हजार वाला नंबर कितना सही है, कहा नहीं जा सकता।
6/10
यूट्यूब पर ट्रेलर को मिले करोड़ों व्यूज
'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था। 7 दिनों में फिल्म के ट्रेलर को 1.7 करोड़ बार देखा गया है। यह फिल्म पिछले साल नवंबर में अचानक से चर्चा में आई, जब टीजर रिलीज किया गया। तभी से इस फिल्म का विरोध हो रहा था। रिलीज डेट के नजदीक आते-आते फिल्म और ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है।
7/10
लोगों में दिख रहा फिल्म के लिए क्रेज!
'द केरला स्टोरी' को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। सोशल मीडिया में फिल्म को काफी सर्च किया जा रहा है। IMDb की सबसे प्रत्याशित नई भारतीय फिल्मों और शो (Most Anticipated New Indian Movies and Shows) की लिस्ट में यह फिल्म ने 45.7 फीसदी के साथ टॉप पर है। इसके बाद शाहरुख खान की जवान, आदिपुरुष, सास, बहू और फ्लेमिंगो के नाम हैं।
8/10
कश्मीर फाइल्स की तरह हो सकती है हिट!
कहा जा रहा है कि 'द केरला स्टोरी' दूसरी कश्मीर फाइल्स बन सकती है। पिछले साल आई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार किया था। 'द केरला स्टोरी' बिना किसी रुकावट के रिलीज होती है, तो इस फिल्म को देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ उमड़ सकती है।
9/10
फिल्म के निर्देशक की वेबसाइट हैक!
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन की वेबसाइट को कथित तौर हैकर्स ने निशाना बनाया है। इंडोनेशिया के हैकटिविस्ट ग्रुप टीम हारॉक्स ने दावा किया है कि उसने सेन की वेबसाइट (https://lastmonk.in/) पर अटैक किया है। साइट को होस्ट करने वाले सर्वर पर हमला किया गया।
10/10
फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट, 10 सीन्स डिलीट
सेंसर बोर्ड ने ‘द केरला स्टोरी' को A सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे। फिल्म से 10 सीन्स को भी हटाया गया है, जिनमें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का पूरा इंटरव्यू भी शामिल है। तस्वीरें, Sunshine Pictures के ट्विटर से, वीडियो ग्रैब व @zoo_bear से।
Comments
The Kerala Story के मेकर्स दावे से हटे पीछे! Youtube टीजर में किया यह बदलाव, जानें