Hisense ने भारत में एयर कंडीशनर की लेटेस्ट रेंज IntelliPro और CoolingXpert को पेश किया है। नए एसी वाई-फाई वॉयस कंट्रोल, 5-इन-1 कन्वर्टिबल प्रो और अन्य फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको Hisense IntelliPro और Hisense CoolingXpert AC के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC की शुरुआती कीमत 31 हजार रुपये है। Hisense IntelliPro और CoolingXpert एसी 1 टन से लेकर 2 टन तक की कैपेसिटी में आते हैं। उपलब्धता की बात करें तो ये एसी भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
फीचर्स की बात की जाए तो Hisense के इन दोनों एसी में 5 इन 1 कंवर्टेबल प्रो, इंडोर और आउटडोर एंटी कॉरिशन हेयरपिन कोटिंग, 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब, PM2.5 हेल्थ फिल्टर, ऑटो क्लीन और इंटेलीजेंट इंवर्टर कंप्रेशर मिलता है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी प्रदान करती है।
एसी में एक स्लीप मोड मिलता है जो कि ऑटोमैटिकली टेंप्रेचर को बदल देता है। वहीं 5-इन -1 कन्वर्टिबल मोड एक इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ लिंक है जो कि एनर्जी के इस्तेमाल को एडजेस्ट करता है। इसकी बदौलत एनर्जी की 36% तक बचत हो जाती है। ये दोनों एसी स्मार्ट डायग्नोसिस मोड के साथ आते हैं जो इजी प्रोब्लम डायग्नोस और क्विक रेजोल्यूशन के लिए एरर कोड दिखाते हैं।
IntelliPRO और CoolingXpert दोनों एसी सेफ्टी के लिए PM2.5 हेल्थ फिल्टर के साथ आते हैं जो कि कमरे में हानिकारक PM2.5 प्रदूषक तत्वों को फिल्टर करके साफ हवा प्रदान करते हैं। इसके अलावा एसी में एक ऑटो-क्लीन मोड मिलता है जो कि मोल्ड, मॉइस्चर और डस्ट को इनडोर यूनिट में जमा होने से रोकता है।
Hisense IntelliPRO में वाई-फाई स्मार्ट वॉयस कंट्रोल मिलता है, जिससे एयर कंडीशनर को कहीं से भी अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या गूगल एसिस्टेंट के जरिए सिर्फ आवाज के साथ ऑपरेट किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स को टेंप्रेचर सेट करने और मोड चेंज करने में मदद मिलती है। एयर कंडीशनर 4-वे स्विंग से लैस है जो कि पूरे कमरे में एक समान और लगातार ठंडी हवा प्रदान करता है।