Xiaomi कथित तौर पर अपने अगली फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 15 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च करने वाला है, जिसमें Xiaomi 15 और 15 Pro शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हाल ही में इन स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और अफवाहों से पता चला है। यहां हम आपको Xiaomi 15 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
हाल ही में टिप्सटर डिजिट चैट स्टेशन ने Xiaomi 15 और 15 Pro कैमरा सिस्टम के बारे में कुछ जानकारी साझा की है। टिपस्टर के अनुसार, इन दोनों में एक कस्टमाइज ओमनीविजन प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो पूरी सीरीज में वाइड अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका मतलब है कि फोन के सभी तीन लेंस 50 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करेंगे, जो पिछली लीक से पता चल चुका है।
इसके अलावा ग्लेयर और परछाई को कम करते हुए लाइट ट्रांसमिशन, पिक्चर क्वालिटी और टेक्स्चर में सुधार करने के लिए एक नई मल्टी-लेयर नैनो एएलडी अल्ट्रा-लो-रिफ्लेक्शन कोटिंग होगी। Xiaomi 15 और 15 Pro में Qualcomm का नेक्स्ट फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 मिलने की उम्मीद है। Xiaomi 15 में छोटी, फ्लैट डिस्प्ले होगा। वहीं 15 Pro में समान बेजेल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है।
Xiaomi 15 हाल ही में मॉडल नंबर 24129PN74G के साथ यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन में नजर आया है। इससे सुझाव मिलता है कि कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर भी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए सर्टिफिकेशन लेना शुरू कर दिया है। इसके अलावा एक पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि Xiaomi 15 सीरीज अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी। यह कीमत में बढ़ोतरी चिप, मेमोरी और अन्य मैटेरियल की बढ़ती लागत के चलते होने की संभावना है। डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन, बैटरी कैपेसिटी और कीमत समेत Xiaomi 15 सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इस लीक से यह पता चलता है कि Xiaomi के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या मिल सकता है।