Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाली ये हैं टॉप डील्स

Amazon की Great Indian Festival 2020 और Flipkart की Big Billion Days sale सेल में आज मिलने वाले कुछ बेस्ट और टॉप डील्स को हमने आपके लिए यहां एक साथ इकट्ठा किया है।

Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाली ये हैं टॉप डील्स
ख़ास बातें
  • Flipkart Big Billion Days सेल का है आज आखिरी दिन
  • Amazon और Flipkart की है यह नवरात्रि स्पेशल सेल
  • विभिन्न स्मार्टफोन पर इस सेल में मिले हैं बंपर ऑफर
विज्ञापन
Amazon Great Indian Festival 2020 और Flipkart Big Billion Days सेल पिछले हफ्ते दिवाली से पहले नवरात्रि फेस्टिव सीज़न के तौर पर शुरू की गई थी। अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों की सेल में विभिन्न स्मार्टफोन भारी छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध हैं। यदि आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने या फिर नए स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल 2020 आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। भारी छूट के अलावा, इस सेल में कई ऑफर्स भी ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं ताकि वह प्रभावी कीमत में खरीदारी कर सकें। फ्लिपकार्ट की सेल जहां आज खत्म होने जा रही है, वहीं अमेज़न की त्योहारी सेल लगभग पूरे महीने चलने वाली है।

Amazon की Great Indian Festival 2020 और Flipkart की Big Billion Days sale सेल में आज मिलने वाले कुछ बेस्ट और टॉप डील्स को हमने आपके लिए यहां एक साथ इकट्ठा किया है। सुनिश्चित करें कि उपलब्ध ऑफर एक्सचेंज ऑफर और पेमेंट ऑफर के तौर पर आते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर आपको एक स्पेशल प्रोग्राम भी मिलेगा, जिसके तहत आप एक छोटी-सी रकम अदा करके स्मार्टफोन को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते है और फिर अगले साल इसे स्वैप कर सकते हैं।
 

Amazon Great Indian Festival 2020 sale - Best offers on mobile phones

iPhone 11 (Rs. 49,999)

Apple का iPhone 11 अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 47,999 रुपये (एमआरपी 64,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह आईफोन 11 पर अब तक की सबसे कम कीमत है। अमेज़न की लिस्टिंग के अनुसार, आपको बॉक्स में ईयरपॉड्स और पावर एडाप्टर भी मिलेंगे, जिसका मतलब है कि ये नए एमआरपी स्टिकर वाली नई यूनिट्स नहीं हैं।

Buy now for: Rs. 49,999 (MRP Rs. 64,900)
 

OnePlus 8 (Rs. 39,999)

OnePlus 8 (6 जीबी, 128 जीबी) सेल के दौरान 39,999 रुपये (एमआरपी 41,999 रुपये) में मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें अधिकतम 1,750 रुपये की छूट मिलेगी। अमेज़न एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो 16,400 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है।

Buy now for: Rs. 39,999 (MRP Rs. 41,999)
 

Redmi Note 9 Pro (Rs. 12,999)

रेडमी नोट 9 प्रो को लॉन्च के बाद पहली बार छूट मिली है। किफायती Xiaomi फोन की कीमत इस हफ्ते अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 12,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) रहेगी। आप पुराने मोबाइल फोन को एक्सचेंज कर 11,950 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। Redmi 9 Pro 6.67 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Buy now for: Rs. 12,999 (MRP Rs. 14,999)
 

Samsung Galaxy M51 (Rs. 22,499)

सैमसंग का गैलेक्सी एम51 अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एक हिस्सा है। यह इस हफ्ते 22,499 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में मिलेगा। आप एक पुराने मोबाइल फोन को स्विच कर 16,400 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं।

Galaxy M51 में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, 25W फास्ट चार्जिंग वाली 7,000mAh की बैटरी, 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।

Buy now for: Rs. 22,499 (MRP Rs. 28,999)
 

Oppo A52 (Rs. 15,990)

Oppo A52 इस Amazon Great Indian Festival सेल सेल के दौरान 15,990 रुपये (एमआरपी 20,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। साथ मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर से इस डील को 11,950 रुपये और सस्ता बनाया जा सकता है । फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले होल-पंच डिज़ाइन, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। ओप्पो ए52 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर व 8 जीबी कैम दिया गया है।

Buy now for: Rs. 15,990 (MRP Rs. 20,990)
 

Samsung Galaxy S20 FE (Rs. 45,999)

हाल ही में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy S20 FE इस हफ्ते अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 45,999 रुपये कीमत पर मिलेगा, यदि आप एचडीएफसी बैंक कार्ड (4,000 रुपये की तत्काल छूट) का इस्तेमाल करते हैं। अमेज़न 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रहा है। पुराने फोन को बदलने पर 16,400 (अधिकतम) रुपये की छूट भी मिलेगी।

Buy now for: Rs. 45,999 (effective)
 

Flipkart Big Billion Days 2020 sale - Best offers on smartphones

iPhone 11 Pro (Rs. 79,999)

Flipkart की Big Billion Days सेल में आपको कई आईफोन मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। iPhone 11 Pro को इस सेल में 79,999 रुपये (एमआरपी 1,06,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आपको 16,400 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगा, जिसमें आप पुराने फोन के बदले नया फोन खरीदेंगे। SBI कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यदि आप आईफोन 11 प्रो पर किसी बेहतर डिस्काउंट ऑफर का मिलने का इंतज़ार कर रहे थे, तो यकिन मानिए यह इस फोन को खरीदने का सबसे अच्छा मौका है।

Buy now for: Rs. 79,999 (MRP Rs. 1,06,600)
 

iPhone XR (Rs. 38,999)

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Apple के iPhone XR की कीमत 38,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) हो गई है। भारत में लॉन्च के बाद से यह इस फोन पर मिलने वाली सबसे कम कीमत है। आईफोन एक्सआर पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा, जिसमें पुराने फोन के बदले आपको 16,400 रुपये की छूट मिलेगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.1 इंच रेटिना डिस्प्ले व एप्पल ए12 बायोनिक चिपसेट से लैस है।  

Buy now for: Rs. 38,999 (MRP Rs. 52,500)
 

Samsung Galaxy Note 10 Plus (Rs. 54,999)

Samsung Galaxy Note 10 Plus स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट सेल में 54,999 रुपये (एमआरपी 85,000 रुपये) कर दी गई है। इस फोन पर भी आपको 16,400 रुपये की छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगी। वहीं, 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' के तहत फ्लिपकार्ट इस फोन पर 16,500 रुपये की छूट भी दे रहा है, जिसके बाद आप इस फोन को 38,998 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, अगले साल बकाया राशि देकर इस फोन को हमेशा के लिए अपना बना सकते हैं या फिर अगली सेल में इस फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

Buy now for: Rs. 54,999 (MRP Rs. 85,000)
 

Samsung Galaxy S20 Plus (Rs. 49,999)

Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन इस सेल में आपको 49,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। जिसकी असल कीमत 83,000 रुपये है। यह करंट-जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिलने वाली लॉन्च के बाद से सबसे कम कीमत है। वहीं, 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' के तहत इस फोन को आप 35,198 रुपये में अपना बना सकते हैं, वहीं एक साल बाद आपके बाद इसकी फुल पेमेंट करने व एक्सचेंज करने का विकल्प होगा।

Buy now for: Rs. 49,999 (MRP Rs. 83,000)
 

Poco M2 Pro (Rs. 12,999)

पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान खरीद के लिए उपलब्ध रहा है। यानी कि इस फोन पर आपको  रेगुलर कीमत पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। Poco M2 Pro फोन 6.67 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल क्वाल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलेगा।

Buy now for: Rs. 12,999 (MRP Rs. 16,999)
 

Xiaomi Mi 10 (8GB, 256GB) (Rs. 49,999)

Xiaomi के Mi 10 (8GB, 256GB) की कीमत सेल में 49,999 रुपये (एमआरपी 59,999 रुपये) तय की गई है। यह वेरिएंट समान्यत: ऑनलाइन 54,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध रहता है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 19,400 रुपये की छूट मिल रही है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस है।

Buy now for: Rs. 49,999 (MRP Rs. 59,999)
 

Redmi Note 8 (Rs. 11,499)

Flipkart Big Billion Days सेल में Redmi Note 8 स्मार्टफोन 11,499 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। यह किफायती फोन 6.3 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 38 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके अलावा इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।   

Buy now for: Rs. 11,499 (MRP Rs. 12,999)
 

Moto G9 (Rs. 9,999)

Moto G9 की कीमत सेल में 9,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) तय की गई है। यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। मोटो जी9 फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Buy now for: Rs. 9,999 (MRP Rs. 14,999)
 

Realme C11 (Rs. 6,499)

Realme C11 की कीमत सेल में घटकर 6,499 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) कर दी गई है। यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। रियलमी सी11 मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर व 2 जीबी रैम से लैस है।  

Buy now for: Rs. 6,499 (MRP Rs. 8,999)
 

Realme X3 SuperZoom (Rs. 24,999)

Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन सेल में 24,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) के साथ खरीद के लिए उपलब्ध रहा है। अन्य ऑफर्स के तहते इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर के रूप में 16,400 रुपये की छूट मिलेगी। यह फोन 64 मेगापिक्सल वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल से लैस डुअल सेल्फी कैरा के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस है।

Buy now for: Rs. 24,999 (MRP Rs. 29,999)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Amazon, Flipkart, Great Indian Festival, Big Billion Days
हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »