बार्सिलोना में चल रहे ट्रेड शो
एमडब्ल्यूसी 2016 में सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज की री-ब्रांडिंग करते हुए एक्स-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किये। नई एक्स सीरीज के तहत सोनी ने एक्सपीरिया एक्स, एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस और एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन पेश किये।
सोनी
एक्सपीरिया एक्स, सोनी
एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस और
एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन व्हाइट, ग्रेफाइट, लाइम गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में मिलेंगे। इन स्मार्टफोन की बिक्री 2016 के मध्य तक शुरू होगी और इनकी कीमत का खुलासा स्थानीय लॉन्च के मुताबिक होगा। इन स्मार्टफोन के साथ मैचिंग स्टाइल कवर भी उपलब्ध होंगे। हमने एमडब्ल्यूसी 2016 ट्रेड शो में सोनी के इन नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन के साथ कुछ समय व्यतीत किया, आप वीडियो में देखें सोनी के इन स्मार्टफोन की पहली झलक।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ सोनी एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस खासा दमदार फोन है, जबकि एक्सपीरिया एक्स में क्वालकॉम 650 प्रोसेसर दिया गया है। सोनी के मुताबिक, फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस फीचर को कंपनी के एल्फा कैमरा इंजीनियर के सहयोग से विकसित किया गया है। इसकी मदद से यूजर अपने सब्जेक्ट को चुनकर उनके मोशन का अनुमान कर तस्वीर ले सकते हैं। यानी कैमरे से सटीक फोकस के साथ साफ तस्वीरें ली जा सकेंगी। सोनी एक्सपीरिया परफॉर्मेंस का डाइमेंशन 142.7x69.4x7.9 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है। फोन में 2620 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट के डुअल सिम वेरिएंट में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
तीनों नए एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं और सिंगल व डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
सोनी एक्सपीरिया एक्स और एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस में स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। दोनों में (1080x1920 पिक्सल) पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। दोनों ही फोन में एफ1/2.3 एस्कमॉर आरएस और एलईडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में तीन जीबी रैम है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाकर 200 जीबी तक किया जा सकता है। स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए में (720x1280 पिक्सल) वाली पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर है। फोन की रैम 2 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है। सोनी एक्सपीरिया एक्स और एक्स परफॉर्मेंस की तरह ही इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है। फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2300 एमएएच की है। फोन का डाइमेंशन 143.6x66.8x7.9 मिलीमीटर और वजन 138 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: