Samsung Galaxy F42 5G को Google Play कंसोल पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग ने हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में भी इशारा दे दिया है जिसमें कहा गया है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC शामिल है। फोन इससे पहले भी लीक हो चुका है और कहा जा रहा है कि इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी को हाल ही में Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी इसी स्पेसिफिकेशंस के साथ देखा गया था। Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि Samsung Galaxy F42 5G कुछ बाजारों में Samsung Galaxy Wide 5 के रूप में लॉन्च हो सकता है।
टिप्स्टर TTechnical ने Google Play Console से स्क्रीनशॉट
लीक किया है जिसमें
Samsung Galaxy F42 5G को लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में मोनिकर Samsung Galaxy Wide 5 का भी उल्लेख किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन को कुछ बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी F42 5G में 1,080x2009 पिक्सल रेजोल्यूशन और 459ppi पिक्सल डेनसिटी वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। यह एंड्रॉयड 11 और MediaTek Dimensity 700 SoC से लैस हो सकता है। प्रोसेसर को 6GB रैम और ARM माली G57 GPU के साथ पेअर किए जाने की संभावना है। सैमसंग गैलेक्सी F42 5G को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने के लिए तैयार किया गया है और टिपस्टर का दावा है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।
Google Play कंसोल लिस्टिंग से जुड़ी इमेज संकेत देती है कि Samsung Galaxy F42 5G में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, यानि Infinity-V डिस्प्ले हो सकता है। फोन के निचले हिस्से में काफी मोटी चिन दिखाई दे रही है। इसका वॉल्यूम और पावर बटन दाहिनी ओर स्थित हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए डेंट भी दिखाई दे रही है।
हाल ही में एक लीक में सुझाव दिया था कि सैमसंग गैलेक्सी F42 5G का इस महीने किसी समय पर पेश किया जा सकता है, जिससे सैमसंग के 5G स्मार्टफोन की मिड-टियर रेंज का विस्तार हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी F42 5G को कथित तौर पर पहले एक Geekbench लिस्टिंग में देखा गया था, जिसमें 6GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC का भी संकेत दिया गया था। यह कथित तौर पर Bluetooth SIG और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टीफिकेशन वेबसाइटों पर भी देखा गया था।