सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों यूज़र के लिए अच्छी ख़बर है। कंपनी ने पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी की है जिसके तहत गैलेक्सी स्मार्टफोन की खरीदारी पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग क्रिसमस कार्निवल सेल 8 दिसंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी।
कैशबैक का फायदा पाने के लिए ग्राहकों को चुनिंदा सैमसंग आउटलेट में जाना होगा। यहां पर वे अपनी पसंद का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन चुन सकते हैं। इसके बाद स्टोर में पेटीएम मॉल क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, फिर प्रोडक्ट का ब्योरा जांचने के बाद हैंडसेट की कीमत का भुगतान किया जा सकेगा। फोन खरीदने पर कैशबैक अपने आप ही ग्राहकों के पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा। यह ऑफर Galaxy Note 8, Galaxy S8+, Galaxy S8, Galaxy C9 Pro, Galaxy C7 Pro और Galaxy J5 Prime के साथ है।
पेटीएम मॉल के कैशबैक ऑफर के अलावा सैमसंग अपने सैमसंग शॉप में भी कई ऑफर देगी। हाल ही में लॉन्च किए गए गियर फिट2 प्रो और गियर स्पोर्ट जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। साथ में सैमसंग मोबाइल, स्पीकर, ऑडियो प्रोडक्ट और वियरेबल प्रोडक्ट भी ऑफर दिए जाने की उम्मीद है।
बिना ब्याज वाले ईएमआई के लिए सैमसंग ने बजाज फिनसर्व के साथ साझेदारी की है। कैशीफाई की ओर से हैंडसेट पर बायबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। मोबीक्विक वॉलेट इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी सुपरकैश डिस्काउंट मिलेगा। यूज़र पेटीएम वॉलेट के ज़रिए सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8+ या गैलेक्सी नोट 8 की खरीदारी करने पर 8,000 रुपये कैशबैक मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।