Realme का मॉडल नंबर RMX3611 वाला स्मार्टफोन हाल ही में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आया है। इस कथित लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। Realme RMX3611 एक 5G स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में Realme की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी उम्मीद है कि यह एक अन्य आगामी स्मार्टफोन Realme V21 के जैसे स्पेसफिकेशंस से लैस है जो कि जल्द ही चीन के मार्केट में आने की उम्मीद है।
Realme RMX3611 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Realme RMX3611 में 6.517 इंच की TFT डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 700x1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5G रेडी 2.2GHz ऑक्टा कोर चिपसेट दी जा सकती है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM, 6GB RAM, 8GB RAM और 64GB, 128GB और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ऐसी उम्मीद है कि Realme स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है जो कि 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने में मदद करेगा।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका पहला 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा सेटअप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रख सकता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,890mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 5,000mAh तक भी हो सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो Realme RMX3611 iकी लंबाई 164.4, चौड़ाई 75.1, मोटाई 8.1mm और वजन 184 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन एक एंड्रॉयड स्मारट्फोन होगा जो कि Android 11 या Android 12 कुछ भी हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।