Realme U1, Oppo F9 Pro, Nokia 7.1: स्मार्टफोन जो हाल के दिनों में हुए सस्ते

हमने आपकी सुविधा के लिए उन फोन की सूची तैयार की है जो हाल के दिनों में सस्ते हुए हैं।

Realme U1, Oppo F9 Pro, Nokia 7.1: स्मार्टफोन जो हाल के दिनों में हुए सस्ते
ख़ास बातें
  • Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत में स्थाई रूप से कटौती
  • Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम हुई
  • दाम कम किए जाने के बाद iPhone XR अब Samsung Galaxy S10e के बराबरी पर
विज्ञापन
मार्केट में मोबाइल कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। एक दूसरे को मात देने के चक्कर में कंपनियां हर तिमाही एक नया फोन उतार रही हैं। ऐसे में उनपर पुराने हैंडसेट की कीमत कम करने का दबाव बना रहता है। वहीं, कुछ कंपनियां दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को मात देने के लिए दाम करने का उपाय अपनाती हैं। चाहे जो भी स्थिति हो। फायदा ग्राहक का है। हाल के दिनों में ऐसा ही देखने को मिला है। अब आप हर फोन पर कैसे नजर रखेंगे। इसलिए हमने आपकी सुविधा के लिए उन फोन की सूची तैयार की है जो हाल के दिनों में सस्ते हुए हैं।
 

iPhone XR

अगर आप लंबे समय से नए iPhone मॉडल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल ही सही समय है। Apple के अधिकृत रिटेल पार्टनर्स iPhone XR को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। देखा जाए तो पुरानी एमआरपी 76,900 रुपये की तुलना में यह बहुत बड़ी कटौती है। फोन इसी दाम में अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध है। iPhone XR के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 64,900 रुपये और 74,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद रहे कि इन मॉडल की एमआरपी क्रमशः 81,900 रुपये और 91,900 रुपये है।

iPhone XR, 2018 में पेश किए गए आईफोन मॉडल्स में सबसे सस्ता है। इसके साथ iPhone XS और iPhone XS Max को उतारा गया था। यह फोन 6.1 इंच डिस्प्ले और एक रियर कैमरे के साथ आता है। रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि 2018 में पेश किए गए तीनों ही आईफोन मॉडल्स में सबसे बेहतर बैटरी लाइफ आईफोन Xआर की है।
 

Realme 2 Pro

Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत में स्थाई रूप से कटौती कर दी गई है। रियलमी 2 प्रो की कीमत में कटौती के बाद अब इसका 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये, Realme 2 Pro (रिव्यू) का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,990 और इसका 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। तीनों ही मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है।
 

Oppo F9 Pro

भारत में लॉन्च किए जाने के बाद ओप्पो एफ9 प्रो तीसरी बार सस्ता हुआ है। पिछली कटौती के बाद Oppo F9 Pro की कीमत 19,990 रुपये हुई थी। अब इसे 2,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। अब इस फोन का दाम 17,990 रुपये हो गया है। बता दें कि हैंडसेट नई कीमत में Amazon.in, Flipkart और Paytm Mall पर उपलब्ध है।

Oppo ने ओप्पो एफ9 प्रो को 23,990 रुपये में लॉन्च किया था। इसके बाद कीमत दिसंबर में 2,000 रुपये कम होकर 21,990 रुपये हो गई। फरवरी महीने में कंपनी ने एक बार फिर हैंडसेट का दाम कम करने का फैसला किया। इसके बाद फोन का दाम 19,990 रुपये हो गया।

डुअल सिम वाला Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ।
 

Realme U1

Realme U1 की कीमत एक बार फिर कम की गई है। सेल्फी के दीवानों के लिए बना रियलमी यू1 अब 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Amazon India पर उपलब्ध होगा।  Realme U1 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फरवरी महीने में Realme U1 के दोनों वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 10,999 रुपये और 13,499 रुपये कर दी गई थी। इसका मतलब है कि कंपनी ने 3 जीबी रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1,500 रुपये सस्ता किया गया है।

रियलमी यू1 की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme U1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है।
 

Nokia 7.1

Nokia 7.1 की कीमत भारत में कम हो गई है। स्मार्टफोन को बीते साल नवंबर में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसे नोकिया की ई-शॉप वेबसाइट पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कीमत में कटौती 2,000 रुपये की है।

डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को अगले महीने तक एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलने का दावा है। 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाले नोकिया 7.1 में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करें तो Nokia 7.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 7.1 में 4 जीबी रैम मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर दो कैमरे होंगे। एफ/1.8 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डुअल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूज़र एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकते हैं।
 

Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की भारत में नई कीमत


Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत भारत में कम कर दी गई है। कंपनी ने नोकिया 1, नोकिया 2.1 और नोकिया 6.1 प्लस के दाम में 1,500 रुपये तक की कटौती की है।

नोकिया 1 की लॉन्च कीमत 5,499 रुपये थी। लेकिन अब इसे 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। वैसे, इस फोन का मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 4,999 रुपये है। इसका मतलब है कि Nokia 1 हैंडसेट 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। ताज़ा कटौती के बाद Nokia 1 भारत का सबसे सस्ता एंड्रॉयड गो फोन हो गया है। मार्केट में इस फोन को Redmi Go और Samsung Galaxy J2 Core से चुनौती मिलती है।

नोकिया 1 की कीमत कम करने के साथ एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 2.1 के दाम में भी बदलाव किया है। इस फोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 5,499 रुपये में बिकेगा। वैसे, इसकी एमओपी 6,499 रुपये है। यानी कंपनी ने इस फोन को भी 1,000 रुपये सस्ता किया है।

Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम हुई है। यह वेरिएंट 16,999 रुपये में बिक रहा है जबकि इसे 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक कार्ड और पाइनलैब्स के ज़रिए ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें 15 प्रतिशतक कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच उपलब्ध है।


 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »