Oppo A32 तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च, ये हैं खासियतें

Oppo A32 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें आगे की तरफ एक होल-पंच डिस्प्ले और बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Oppo A32 तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च, ये हैं खासियतें

Oppo A32 होल-पंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है

ख़ास बातें
  • Oppo A32 चीन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च
  • होल-पंच डिस्प्ले और 5,000mAh है इस फोन की खासियत
  • फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है
विज्ञापन
Oppo A32 को चीन में कंपनी के लेटेस्ट पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। फोन मूल रूप से ओप्पो ए53 2020 मॉडल का रीब्रांडेड वेरिएंट है जिसे भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर काम करता है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। Oppo A32 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें आगे की तरफ एक होल-पंच डिस्प्ले और बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
 

Oppo A32 price

Oppo A32 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,880 रुपये) और 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) रखी गई है। फोन मिंट ग्रीन, फैंटेसी ब्लू और ग्लास ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। यह देश में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO A32 specifications

Oppo A32 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर चलता है और 8 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में होल-पंच कटआउट के अंदर 16-मेगापिक्सल कैमरा है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम स्मार्टफोन जैक शामिल हैं। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी भी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Oppo A32, Oppo A32 Price, Oppo A32 Specifications
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »